लोगों को नहीं मिल रही नियमित बिजली, रोष

उमस भरी गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली भी नहीं मिल रही है. इस कारण उपभोक्ताओं में रोष है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:24 PM

देवरी. उमस भरी गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली भी नहीं मिल रही है. इस कारण उपभोक्ताओं में रोष है. लगातार बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं का कहना है कि बीते एक सप्ताह से गर्मी में काफी वृद्धि हुई. गर्मी में बढ़ोतरी व हीट वेव की स्थिति को देखते हुए लोग घरों के अंदर रहने पर मजबूर हैं. वहीं, गर्मी बढ़ने के साथ विद्युत आपूर्ति में कटौती शुरू हो गयी है. वर्तमान समय में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. घंटों-घंटों बिजली नहीं रहती है.

लो वोल्टेज से भी परेशानी

उपभोक्ताओं का कहना है कि अनियमित विद्युत आपूर्ति के साथ लो वोल्टेज की समस्या है. घंटों तक बिजली गुल रहती है. जब बिजली मिलती है, तो वोल्टेज लो रहती है. ग्रामीणों के मुताबिक एक माह से अधिक समय पूर्व से लो वोल्टेज की समस्या है. ग्रामीण प्रकाश पंडित, रोहित कुमार राय, अरविंद कुमार, उमेश सिंह, पौलुश टुडू, मनोज सिंह, विजय राम आदि ने प्रखंड में नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग बिजली विभाग से की है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि गर्मी में लोड बढ़ने से बिजली कटौती हो रही है.

लचर बिजली व्यवस्था से परेशान हैं लोग

गावां. गावां प्रखंड के लोग लचर बिजली व्यवस्था से परेशान हैं. पिछले 15 दिनों से बिजली व्यवस्था बदतर हो गयी है. स्थिति यह है कि प्रखंडवासियों को 24 घंटे में मात्र सात-आठ घंटे ही बिजली मिल रही है. बार-बार लाइन का कटना यहां आम समस्या है. प्रखंड के आधे भाग में गावां व आधे भाग में गदर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. दोनों फिडरों की स्थिति एक जैसी है. चार से पांच घंटे तक बिजली बंद रहने से लोग काफी परेशान हैं. बिजली आती भी है तो एक घंटे में तीन से चार बार गायब हो जाती है. एक सप्ताह पूर्व माल्डा के लोगों ने लचर बिजली व्यवस्था को ले आंदोलन भी किया था. उस समय लोगों को बिजली व्यवस्था में सुधार का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version