Giridih News : 55 लाख की लागत से बने आरोग्य केंद्र का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

Giridih News :55 लाख की लागत से बलगो में आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन निर्माण होने के बाद से यह बेकार पड़ा हुआ है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:27 PM
an image

बलगो में विधायक विनोद सिंह की पहल पर हुआ है निर्माण

भवन हैंडओवर होने के बाद भी डॉक्टर व नर्स नहीं किये गये पदस्थापित

बिरनी.

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ग्रामीण क्षेत्र में हर तबके को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने सार्थक पहल करते हुए 55 लाख की लागत से बलगो में आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का निर्माण करवाया है. भवन का शिलान्यास विधायक श्री सिंह ने जुलाई 20023 को किया था. भवन बने छह माह बीत गये. संवेदक ने बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को भवन हैंडओवर भी कर दिया है. इसके बाद भी लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है. अभी तक आरोग्य मंदिर में किसी भी डॉक्टर व नर्स को नियुक्त नहीं किया गया है. इसके कारण आरोग्य मंदिर का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.

भवन की खूबसूरती और स्लोगन लोगों को कर रहा आकर्षित

भवन में की खूबसूरती व दीवारों पर लिखा स्लोगन आरोग्यम परम धनम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मालूम रहे कि विधायक श्री सिंह ने कहा कि था कि बलगो में वर्षो पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली थी. लेकिन, उप स्वाथ्य केंद्र का अपना भवन नहीं बना. निजी भवन में संचालन पर सरकार ने रोक लगा थी. क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए भवन निर्माण स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृति दिलायी गयी. केंद्र बनने से क्षेत्र की जनता लाभान्वित होंगी. लेकिन, विभाग की अनदेखी के कारण यह अभी तक सपना ही बना हुआ है.

सरकारी राशि का हुआ दुरुपयोग : पंसस

बलगो के पंचायत समिति सदस्य असगर अली ने कहा कि विधायक के पहल पर भवन का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण अभी तक केंद्र में चिकित्सक व एएनएम को नियुक्ति नहीं किया गया है. यह क्षेत्र की जनता के साथ मजाक है. सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गाय है. विभागीय अधिकारी इस मामला को संज्ञान में लेकर केंद्र चालू करवायें, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

बीपीएम ने कहा :

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत बीपीएम जयशंकर प्रसाद ने कहा कि भवन हैंडओवर हो गया है. जल्द ही स्वास्थ्य उप केंद्र को चालू कराया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version