गिरिडीह.
भाजपा नेता सह कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि प्रचंड गर्मी के बीच जिले के लोग बिजली-पानी की समस्या से त्रस्त हैं. उमस भरी गर्मी में बिजली-पानी की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. अहम बात यह है कि बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर निगम इन समस्याओं का समाधान करने में विफल साबित हो रहा है. इन विभागों द्वारा जनता की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लोग बिजली की लचर व्यवस्था से खासे परेशान हैं. अनियमित बिजली आपूर्ति लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दिन और रात कभी भी बिजली काट दी जाती है. पूछने पर कुछ न कुछ बहाना बनाया जाता है. बिजली संकट के कारण घर की महिलाओं व बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. श्री यादव ने कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था संबंधित विभाग के तमाम दावों का पोल खोल कर रख दिया है. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अपने दायित्व का सही से निर्वाह नहीं कर रहा है. नल जल योजना में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. खराब पड़े चापाकलों को दुरूस्त नहीं किया जा रहा है. पानी को लेकर लोगों को भटकना पड़ रहा है. श्री यादव ने नगर निगम पर भी जमकर निशाना साधा है. कहा कि शहरी क्षेत्र में पानी-बिजली की गंभीर समस्या है. तमाम वार्डों में अनियमित जलापूर्ति लोगों के लिए संकट उत्पन्न कर रहा है. कहा कि नगर निगम लोगों से टैक्स लेता है, लेकिन सुविधा उपलब्ध कराने में विफल हो रहा है. निगम की व्यवस्था चौपट हो गयी है. उन्होंने कहा कि अगर विभागीय कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है