16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त:प्रोजय प्रकाश

कोडरमा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को बलहरा, डोरंडा, घोड़थंभा आदि क्षेत्रों का दौरा कर जनता से समर्थन मांगा.

खोरीमहुआ. कोडरमा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को बलहरा, डोरंडा, घोरथंभा आदि क्षेत्रों का दौरा कर जनता से समर्थन मांगा. घोरथंभा के हटिया मैदान में नुक्कड़ सभा में प्रो. वर्मा ने कहा कि इस चुनाव में जनता का समर्थन मिला तो कोडरमा संसदीय क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता सहारा इंडिया में फंसे पैसों, बेरोजगारी, बर्बाद हो चुके अभ्रक उद्योग, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क आदि समस्या से परेशान है. कहा कि हमारे घरों के बेटा आर्मी में बहाली होकर चार वर्ष ही नौकरी कर जवानी में रिटायर्ड हो जाएंगे तो उसका क्या होगा? कहा कि कहा कि जनता बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है. शिक्षा की व्यवस्था चरमरा गयी है. मंत्री, अफसर भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हैं. उन्होंने भाजपा के साथ-साथ माले पर भी निशाना साधा. मौके पर साबिर वारसी, डॉ समसुद्दीन, अर्जुन प्रभाकर, राजेंद्र कुशवाहा, दशरथ तिवारी, अंबिका वर्मा, रामप्रसाद कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, खुर्शीद आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें