Giridih News :हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त : अन्नपूर्णा
केंद्रीय महिला व बाल विकास अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को कैलपुर, निमाडीह, अरखांगो, घोड़थंभा, कुबरी, मकडीहा, गोरहंद, गलवाती, नवागढ़चट्टी, केंदुआ समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क कर धनवार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में समर्थन की अपील की.
केंद्रीय महिला व बाल विकास अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को कैलपुर, निमाडीह, अरखांगो, घोड़थंभा, कुबरी, मकडीहा, गोरहंद, गलवाती, नवागढ़चट्टी, केंदुआ समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क कर धनवार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में समर्थन की अपील की. कहा कि राज्य की जनता वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और बदलाव के मूड में है. केंद्र की मोदी सरकार के साथ झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बननी तय है. वहीं, विभूति राणा ने कहा कि क्षेत्र की जनता बाबूलाल को विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री बनाने के लिए मतदान करेंगे. इस बार श्री मरांडी की जीत पूरे राज्य में ऐतिहासिक साबित होगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, परमानंद यादव, रविंद्र यादव, रंजीत यादव, मिथलेश यादव, राजेंद्र साव, पिंटू साव, विश्वेश्वर यादव, लक्ष्मण साव, मीणा देवी, द्रौपदी देवी, सुनीता देवी, गायत्री देवी, कांति देवी, सुमित्रा देवी, सहोदर देवी, महेश सोनार, संजय यादव आदि थे. इधर, गावां प्रखंड की सांख पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने की अपील की. प्रह्लाद सिंह, मुन्ना सिंह, चंद्रशेखर आजाद, जयप्रकाश राम, विशाल राणा, बबलू साहा, राजेश तुरी, आयुष सिन्हा, चंदन कुमार, टुन्नी हाड़ी, अजीत शर्मा आदि थे. वहीं, सनातन मरांडी ने श्री मरांडी के पक्ष में गावां प्रखंड की कई पंचायतों में जनसंपर्क किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है