Giridih News :झारखंड की वर्तमान स्थिति से आम लोग परेशान : बाबूलाल
Giridih News :भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की वर्तमान स्थिति से झारखंड की जनता परेशान है. चोरी, डकैती व लूट तो बढ़ ही रही है, आम लोगों की हत्या भी हो रही है. दूसरी ओर सरकार अपने अधिकारियों से वसूली भी करा रही है.
मचनियाटांड़ में तिसरी और गावां प्रखंड के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की वर्तमान स्थिति से झारखंड की जनता परेशान है. चोरी, डकैती व लूट तो बढ़ ही रही है, आम लोगों की हत्या भी हो रही है. दूसरी ओर सरकार अपने अधिकारियों से वसूली भी करा रही है. लूट और वसूली का एक उदाहरण है कि रांची में एक अंचल कार्यालय में एक डिसमिल जमीन की रसीद कटाने के लिए दो-दो हजार रुपये अधिकारी ले रहे हैं. यदि किसी को बीस डिसमिल जमीन की रसीद कटानी है तो रैयत को 40 हजार रुपये बतौर घूस देना पड़ता है. कहा कि तिसरी प्रखंड और अंचल के लोगों से भी शिकायतें मिल रहीं हैं कि उनसे यहां जमीन की रसीद नहीं काटी जा रही है. यदि किसी की रसीद कट रही है तो रैयत से मनमाने पैसे की वसूली की जा रही है. इसके लिए अब हम सभी को अंचल सह प्रखंड कार्यालय का घेराव करना होगा. इसके लिए हमें अपने संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है. कहा कि प्रत्येक बूथ पर 200 से अधिक सक्रिय सदस्य बनाना होगा. उक्त बातें मरांडी ने सोमवार को तिसरी प्रखंड अंतर्गत मचनियाटांड़ में आयोजित तिसरी और गावां प्रखंड के कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. कहा कि जो भाजपा के पहले से सदस्य हैं उन्हें 100 आनलाइन भुगतान कर सक्रिय सदस्य बनाना है और वे कम से कम पचास सदस्य बनाएं. कहा कि आपके प्रदेश अध्यक्ष इसी क्षेत्र से आते हैं तो आपकी और अधिक जिम्मेदारी बनती है कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं. कहा कि देश में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. हम सभी इस चुनाव में भाग ले सकें इसके लिए आप सभी 14 जनवरी तक अपने लक्ष्य को पूरा करें. कहा कि भाजपा की ओर झारखंड की जनता बड़ी उम्मीद से देख रही है. जो परेशानी झारखंड में आम जनता को हो रही है उसे दूर करने के लिए हमें सड़क से सदन तक संघर्ष करना होगा और प्रखंड व अंचल का घेराव करना होगा तभी राज्य के अधिकारियों को सुधारा जा सकता है.मौके पर ये लोग रहे मौजूद
मौके पर अशोक उपाध्याय, सुनील अग्रवाल, पवन साव, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, मनोज यादव, ओम प्रकाश वर्मा, सुनील शर्मा, संजीत राम, सुनील साह, लक्ष्मण मोदी, केडी यादव, रामकुमार राउत, किशुन यादव, सुनील साव, कुणाल सिंह, मुकेश प्रजापति, नितेश यादव, आकाश साह, मोहन बरनवाल, माला सिन्हा, संजीत राम, संतोष राम, नरेश यादव, अनिल शर्मा, संदीप शर्मा, संतोष सिंह, कपिल यादव, राजू यादव, रामचंद्र यादव, प्रकाश पासवान, कन्हैया सिंह, सोनू हेंब्रम, अमरदीप निराला, मुन्ना सिंह, श्रीराम यादव, प्रमोद यादव, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है