प्रचंड गर्मी से लोग परेशान, जनजीवन अस्त-व्यस्त

भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज धूप व गर्मी बढ़ जाने से तापमानजनित मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं. घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरे शरीर को ढककर चल रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:46 PM

परेशानी : तापमान 43 डिग्री, दोपहर में घरों से निकलना मुश्किल

गिरिडीह.

भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज धूप व गर्मी बढ़ जाने से तापमानजनित मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं. घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरे शरीर को ढककर चल रहे हैं. लिहाजा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, पर लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसा दिया है. तपिश के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. दिन भर गर्म हवा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.सड़कों पर सन्नाटा : शुक्रवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. दोपहर में गर्मी अधिक होने से लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं. लोग ठंड पेय पदार्थ गटक रहे हैं. इन दिनों भीषण गर्मी को लेकर कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम की दुकानों से नजदीकियां बढ़ गयी हैं. दुकानों पर गमछा, टोपी, चश्मे की बिक्री तेज हो गयी है. बिजली गुल हो जाने के बाद गर्मी के मारे लोग घरों में भी परेशान हो रहे हैं. सूर्योदय होते ही धूप प्रचंड वेग से निकलती है, जो दिनभर जारी रहती है. सुबह के 10 बजते-बजते जैसे आग बरसने लगती है. बाहर निकले लोग छांव की तलाश में रहते हैं. धूप से छत के गर्म हो जाने से घरों और दफ्तरों में लोगों को बेचैनी महसूस होती है. एसी तो थोड़ा बहुत सुकून पहुंचाती है, पर पंखे तो गर्म हवा ही छोड़ते हैं. दिन में छत इतनी तप जाती है कि रात को भी घर में झुलसाने वाली गर्मी रहती है. कई लोग तो शाम होने के बाद छतों पर पानी डालते हैं. बावजूद इसके रात को चैन से सोना संभव नहीं होता.

बाजार में सुबह रहती है चहलकदमी : बाजार में सुबह के समय थोड़ी चहलकदमी रहती है, पर 10 बजे के बाद सड़कें सूनी होने लगती हैं. मौसम के इस तेवर का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ने लगा है. खासकर बच्चों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. चिकित्सक तेज धूप में बाहर निकलने से परहेज करने की हिदायत देते हैं. बाहर निकलते समय ढीले सूती कपड़े पहनना सुकुनदायक होता है. सिर पर गमछा या टोपी रखने और धूप का चश्मा पहनना सुरक्षित है. एसी में होने पर एकाएक खुली धूप में निकलना ठीक नहीं. पानी खूब पीना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में भी गर्मी के कारण लोग परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version