कनक होटल से पकड़े गये युवक-युवतियों से बांड लेकर छोड़ा
कनक होटल की संचालिका को पूछताछ के बाद छोड़ा गया. एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को बगोदर जीटी रोड संचालित कनक होटल से 16 की संख्या में युवक-युवतियों को पकड़कर बगोदर थाना लाया गया था. इनमें अधिकांश छात्र-छात्रा थे. उनके अभिभावकों को बुलाकर और बांड भरवा कर छोड़ा गया है.
बगोदर जीटी रोड झरी पुल के समीप कनक होटल में छापेमारी में बरामद युवक-युवतियों को बगोदर पुलिस ने थाना में बांड भरवाकर छोड़ दिया है. वहीं, कनक होटल को सील करते हुए अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने दिया है. कनक होटल की संचालिका को पूछताछ के बाद छोड़ा गया. एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को बगोदर जीटी रोड संचालित कनक होटल से 16 की संख्या में युवक-युवतियों को पकड़कर बगोदर थाना लाया गया था. इनमें अधिकांश छात्र-छात्रा थे. उनके अभिभावकों को बुलाकर और बांड भरवा कर छोड़ा गया है. वहींस होटल संचालिका को भी होटल को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इस मामले को लेकर शनिवार की देर रात तक थाने में भीड़ लगी रही. छापेमारी को लेकर बगोदर बाजार में चर्चा का बाजार गर्म है. बताया जाता है कि कनक होटल में लंबे समय से यह धंधा चल रहा था. सूचना सत्यापित करने के लिए एसडीपीओ स्वयं उक्त होटल में पहुंचे और फिर बगोदर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों की तलाशी ली तो ग्राउंड फ्लोर के विभिन्न कमरों से आठ जोड़ी युवक-युवती मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है