13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र के कई मुहल्लों में लोगों ने की बैरिकेडिंग

गिरिडीह : कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण गांवों व प्रखंडों की तर्ज पर अब शहरी इलाके में भी कई मुहल्लों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इसके लिए मुहल्ले के युवाओं ने रास्ते पर बैरियर लगा दिया है. यह नजारा गुरुवार को शहरी क्षेत्र के धरियाडीह, बक्सीडीह […]

गिरिडीह : कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण गांवों व प्रखंडों की तर्ज पर अब शहरी इलाके में भी कई मुहल्लों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इसके लिए मुहल्ले के युवाओं ने रास्ते पर बैरियर लगा दिया है. यह नजारा गुरुवार को शहरी क्षेत्र के धरियाडीह, बक्सीडीह रोड, सीएमआर रोड समेत कई मुहल्लों में देखने को मिला.

कई मुहल्लों में स्थानीय युवक बैरियर लगाकर गलियों में क्रिकेट खेल रहे है. इस दौरान अगर कोई बाहरी व्यक्ति या फिर दूसरे मुहल्ले के लोग उस मुहल्ले में प्रवेश करना चाहते हैं तो उन्हें वहीं रोक दिया जा रहा है.

इस संबंध में धरियाडीह मुहल्ले के संतोष कुमार, पंकज कुमार, रवि कुमार, सन्नी कुमार आदि ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर मुहल्ले के लोगों ने निर्णय लिया है कि किसी हाल में बाहरी लोगों को मुहल्ले में घुसने नहीं दिया जायेगा.

वहीं शहरी क्षेत्र के बक्सीडीह रोड निवासी मनोज कुमार मुन्ना, संतोष सिन्हा, नितिश आनंद, रंजीत राम आदि ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए मुहल्लेवासियों ने सर्वसम्मति से बाहरी लोगों के मुहल्ले में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय है. कहा कि अन्य मुहल्लों के लोगों को भी ऐसा ही करना चाहिए ताकि लोग बीमारी से बच सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें