बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो गांव में चोरी करने की नीयत से स्कॉर्पियो से घर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे बगोदर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं उसके अन्य तीन साथी भागने में सफल हे. बताया जाता है कि दोंदलो गांव में सीता मसोमात के घर बुधवार की रात लगभग 12 बजे स्कार्पियो पर सवार होकर चार लोग घुसे. उस समय सीता मसोमात घर के बाहर निकली हुई थी. लौटने पर घर में किसी के घुसने की भनक लगी. सीता ने उक्त व्यक्ति पर ईंट से वार कर दिया. इससे युवक गिर गया. शोर मचाने व अन्य तीन युवक आये और स्कॉर्पियो पर सवार होकर भाग गये. घर के अंदर पकड़ाया युवक को कमरे में बंद कर रख दिया. सुबह बगोदर पुलिस को सूचना दी गयी. सुबह पुलिस गांव पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया.
एक ही रात में पांच घरों में हुई थी चोरी :
एक माह पूर्व दोंदलो गांव में एक ही रात पांच घरों में चोरी हुई थी. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. बुधवार की रात चोरी करने पहुंचे युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया. पकड़ाया युवक बगोदर मस्जिद रोड का रहने वाला है. वह पेशे से पेंटर है, जो घरों व दुकानों में पेंटिंग का काम करता है. गिरोह के अन्य सदस्यों का पुलिस पता लगा रही है. बगोदर पुलिस पकड़ाये युवक से पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है