23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:डहरे सोहराय में मांदर की थाप पर झूमे लोग

Giridih News:वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले बगोदर प्रखंड के माहुरी जीटी रोड पर डहरे सोहराय का आयोजन किया गया. इस दौरान माहुरी के विनोद बिहारी महतो चौक से अखरा जगाकर विधि विधान के साथ शुरुआत की गयी.

वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच ने माहुरी, बगोदर जीटी रोड पर किया आयोजन

वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले बगोदर प्रखंड के माहुरी जीटी रोड पर डहरे सोहराय का आयोजन किया गया. इस दौरान माहुरी के विनोद बिहारी महतो चौक से अखरा जगाकर विधि विधान के साथ शुरुआत की गयी. मढ़ला चौक, पोखरिया चौक, हेसला के गेंदोडीह चौक, घाघरा मोड़, विनोद बिहारी महतो चौक, महुरी स्थानों पर डहरे सोहराय को लेकर चांचर और झूमर का आयोजन किया गया. मौसम की बेरुखी के बाद भी लोगों में इसका उत्साह देखने को मिला. डहरे सोहराय में महिलाओं और पुरुषों ने मांदर की थाप पर नृत्य करते देखे गये. महिलाओं ने झूमर नृत्य प्रस्तुत किया. मालूम रहे कि कि दिवाली के आसपास होने वाला सोहराय पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है. इसमें खेतों में धान की फसल के पकने के बाद उनकी खुशी में पूजा अर्चना कर सोहराय पर्व को मनाया जाता है. इसमें झारखंड की कला-संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. समाजसेवी आंदोलनकारी छोटन प्रसाद छात्र ने बताया कि झारखंड संस्कृति पर आधारित बारह मासे तेरह पर्व का आयोजन किया जाता है. इसमें लोगों ने अपनी झारखंड की संस्कृति पर नृत्य प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण महतो, डालेश्वर महतो, हेमंत महतो, लखन मेहता, जागेश्वर महतो, गोविंद महतो, करण महतो, प्रेमचंद महतो, केदार नाथ महतो, भुनेश्वर महतो, राकेश महतो, त्रिभुवन महतो, काजल महतो, राजेंद्र महतो, संजय बनुआर, अरुण महतो, प्रकाश महतो, टहल महतो, राजेंद्र महतो, परमेश्वर महतो, अनिल महतो, नुनूचंद महतो, लक्ष्मण महतो, फुलचंद पटेल, प्रयाग महतो, रंजन महतो, लाल मणि महतो, नीरीश महतो समेत अन्य सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें