विरोध का अनोखा अंदाज : नहीं मिला नल जल योजना का लाभ, ग्रामीणों ने उतारी पानी टंकी की उतारी
घरों में लगाया गया टैप व गांव में बनी पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. बार-बार इसकी शिकायत विभाग व संवेदक के पास करने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई. परेशान होकर इसकी आरती उतारकर विरोध जताना पड़ रहा है.
नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को चपुआडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में बने पानी टंकी की आरती उतारकर विरोध जताया. सुबह में नहा धोकर ग्रामीण व जनप्रतिनिधि पूजा की थाली सजायी और टंकी के पास जाकर उसकी आरती उतारी. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से उन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में घरों में लगाया गया टैप व गांव में बनी पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. बार-बार इसकी शिकायत विभाग व संवेदक के पास करने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई. परेशान होकर इसकी आरती उतारकर विरोध जताना पड़ रहा है. मौके पर मौजूद मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो शमीम ने कहा विभाग व संवेदक जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुन रहे हैं. लाखों रुपये खर्च के बाद भी ग्रामीणों को नल से जल नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा अभी पूरे प्रखंड में पानी टंकी की आरती उतारी जा रही है. जल्द ही प्रखंड में ग्रामीणों के सहयोग से जोरदार आंदोलन किया जायेगा. कहा इस योजना में भारी घोटाला हुआ है. इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की जायेगी. जरूरत पड़ी, तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद से की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में विभाग व संवेदक के प्रति आक्रोश भी देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है