Giridih News :नये साल में बगोदर के पिकनिक स्पॉट पर उमड़ते हैं लोग

Giridih News :बगोदर के कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां लोग नये वर्ष के स्वागत के लिए पहुंचते हैं. खेड़ो नदी किनारे नये साल के जश्न के लिए लोगों की भीड़ जुटती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:06 PM
an image

बगोदर के कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां लोग नये वर्ष के स्वागत के लिए पहुंचते हैं. खेड़ो नदी किनारे नये साल के जश्न के लिए लोगों की भीड़ जुटती है. 25 दिसंबर से ही यहां लोग का पहुंचने लगते हैं. यह सिलसिला जनवरी माह तक चलता है. बगोदर प्रखंड मुख्यालय से पश्चमी दिशा में चार किमी की दूरी पर मंझलाडीह वाया अडवारा पथ पर स्थित स्थित खेड़ो नदी जंगल के बीच होकर गुजरी है.यहां की मनोरम छटा को देखने व पिकनिक का आनंद लेने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं. छोटे-बड़े पत्थरों व नदी के बीच लोग पिकनिक मनाते हुए नये साल के स्वागत करते हैं. जंगल के बीच इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की मांग की जा रही है.

लपसियाटांड़ (तपोवन)

बगोदर प्रखंड मुख्यालय से झरी मोड़ से पांच किमी की दूरी पर बसा हैं लपसियाटांड़ (तपोवन). यहां भी पिकनिक मनाने के लिए बगोदर प्रखंड के दूर-दराज गांव से लोग पहुंचते हैं. उक्त स्थल पर मां सरस्वती समेत अन्य देवी- देवताओं के मंदिर भी हैं, जहां लोग पूजा-अर्चना के साथ पिकनिक का लुत्फ उठाते हैं. तपोवन धाम की खासियत यह है कि यहां जमुनिया नदी दो भाग में बहती है. एक छोर में गर्म तो दूसरे में ठंडा पानी बहता है. यहां सैलानी पिकनिक से साथ स्नान का भी मजा लेते हैं.

जिरामो पहाड़

बगोदर के पश्चिमी दिशा में 15 किमी दूर धरगुल्ली में जिरामो पहाड़ स्थित है. घने जंगलों के बीच यह यग स्थल भी काफी मनोरम है. पिकनिक के लिए लोग पहुंचते हैं. पहाड़ के सामने सरोवर है. पहाड़ की तलहटी पर होने के कारण प्रखंड मुख्यालय के अलावा अन्य जगहों से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं.

पहाड़पुर गांव

बगोदर प्रखंड के आदिवासी बाहुल गांव के अडवारा का पहाड़पुर गांव भी पिकनिक स्पॉट के रूप में चर्चित है. इसके अलावे बगोदर के प्रसिद्ध मंदिर हरिहरधाम व जमुनिया नदी के किनारे भी लोग नये वर्ष का स्वागत करने के लिए पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version