गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक दर्जी मुहल्ला में रविवार की शाम बच्चों के बीच आपस में हुए कमेंट के बाद दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों जमकर मारपीट होने लगी. इस घटना में दोनों पक्ष से 10 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में एक पक्ष के मो. सोहेल खान, मो. अरमान खान, मो. समीम खान, मो. मिंहाज खान, प्रिंस खान, सितारा खातून तथा दूसरे पक्ष के मो. जियाउल, मो. बिटू, मो. सदातक, मो. वसीम शामिल है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. बताया गया कि रविवार की शाम को तिरंगा चौक में कुछ बच्चे आपस में कमेंट कर रहें थे. इसी बीच दोनों पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और गाली-गलौज शुरू की. इसके बाद मारपीट होने लगी. दोनों पक्षों ने लाठी-डंडा समेत अन्य हथियार से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. घटना के कारण कुछ देर के लिए क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने सदर अस्पताल में दोनों पक्षों काबयान लिया. कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बच्चों के कमेंट में भिड़े दो पक्ष के लोग, 10 घायल
नगर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक दर्जी मुहल्ला में रविवार की शाम बच्चों के बीच आपस में हुए कमेंट के बाद दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement