23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:बगोदर स्टेडियम में रावण दाहन को देखने उमड़े लोग

Giridih News:वैश्य तैलिक साहू समाज बगोदर इकाई ने बगोदर स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया. 40 फीट के बने रावण के पुतला को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

वैश्य तैलिक साहू समाज बगोदर इकाई ने बगोदर स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया. 40 फीट के बने रावण के पुतला को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. साहू समाज लगातार तीसरे वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के अशोक साहू व बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि विजयादशमी का पर्व हमें बुराई से लड़ने के लिए प्रेरित करता है. साहू समाज का यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है. अशोक साहू ने कहा कि हमें अपने भीतर रावण रूपी अहंकार, कलेश, द्वेष को त्यागने की जरूरत है, तभी हमारी रावण दहन की सार्थकता पूरी होगी. अतिथियों ने तीर चलाकर पुतला दहन किया. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन सिंह, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य रीता देवी, मुखिया सरिता साव, सावित्री देवी, प्रमिला देवी, शालीग्राम प्रसाद, माथुर प्रसाद, धीरेंद्र गुप्ता, संजय चौरसिया, सरिता महतो, पूनम महतो, लक्ष्मण महतो, पूरन कुमार महतो, राजू साव, इंदर साव, राजेश साव, ऋषिकांत कुमार, रंजीत कुमार, प्रकाश कुमार, विश्वनाथ साव, दिनेश साहू आदि मौजूद थे.

सरिया में चैतन्य दुर्गा रही आकर्षण का केंद्र

सरिया प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ. मंत्रोच्चार, धूप-दीप व हवन से वातावरण सुगंधित रहा. गांव से लेकर शहर तक सभी जगह उत्साह दिखा. नवमी, दशमी व एकादशी को मेले का आयोजन हुआ. केशवारी में धार्मिक नाटक तथा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. वहीं, चिल्ड्रेन पार्क सरिया में डांडिया नृत्य पर लोग झूमे. श्री रामकृष्ण आश्रम के सहयोग से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सरिया शाखा ने सरिया बाजार में पहली बार आयोजित चैतन्य दुर्गा आकर्षण का केंद्र रही. यहां मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, कार्तिक, गणेश, महिषासुर सहित आदिशक्ति मां दुर्गा की प्रतिमूर्ति बने लोगों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोगों ने मेले का भी आनंद उठाया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी पूजा पंडालों में स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही. इधर, पुलिस भी सभी चौक चौराहों तथा पूजा पंडालों में तैनात रही. दंडाधिकारी भी गश्त लगा रहे थे. बंदखारो, कपिलो, बागोडीह, नावाडीह, केशवारी, बगड़ो सहित सभी पूजा पंडालों में प्रतिष्ठित प्रतिमा विसर्जन रविवार की शाम पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ कर दिया. प्रतिमा विसर्जन से पूर्व जुलूस में माता दुर्गा की जयकारों तथा भक्ति संगीत के बीच पूरा माहौल भक्तिमय में हो उठा. विसर्जन जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

पीरटांड़.

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में लोगों से उत्साह के साथ पूजा हुआ. लोगों ने मेले का भी आनंद उठाया. विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ गिरजानंद किस्कू, थाना प्रभारी दीपेश कुमार, जगन्नाथ पान, दीपक कुमार, निरंजन कच्छप सहित मेला समिति के पदाधिकारी मुस्तैद रहे. पीरटांड़ प्रखंड के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर पालगंज, खुखरा, चिरकी, बिशनपुर, कुड़को, हरलाडीह व मधुबन में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. सप्तमी, महाष्टमी, नवमी व विजयादशमी को श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. हालांकि पूजा समिति के सदस्य, वॉलिंटियर व अधिकारी मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें