गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह स्थित निषाद कबाड़ी दुकान से चोरी करते हुए एक युवक को स्थानीय लोगों व दुकान के कर्मियों ने मिलकर पकड़ लिया. लोगों ने युवक को नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया. बताया गया कि चोर पिछले तीन-चार दिनों से कबाड़ी दुकान में चोरी कर रहे थे. इससे दुकानदार सतर्क था. वह अपने लोगों के साथ रविवार की रात कबाड़ी के दुकान में ही छिपकर पहरेदारी कर रहा था. इसी बीच एक युवक रात में दुकान के अंदर घुस गया. उसके दुकान में घुसते ही दुकानदार व उस कर्मी निकवे और युवक को पकड़ लिया. इसके बाद दुकान के कर्मी व स्थानीय लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की और सुबह तक बांधकर रखा. सुबह में मामले की जानकारी दी गयी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और उक्त युवक को अपने साथ थाना ले गयी. पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना नाम नाम जैकी दास बताया. वह मोहलीचुआं का रहने वाला है. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है