जमुआ.
झारखंड आज मुश्किल दौर से गुजर रहा है. दो दशक बाद भी झारखंडियों के लिए नीति नहीं बन पायी है. नियोजन नीति भी अब तक नहीं बन सकी है. झारखंड की जमीन को बाहरी लोग लूट रहे हैं. आज नहीं जागे तो सब कुछ लुट जाएगा.उक्त बातें रविवार को जमुआ के चोरपोको में बदलाव संकल्प सभा को संबोधित करते हुए झारखंड लोकतांत्रिक क्रंतिकारी मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कही. कहा कि राजनीतिक गलियारियों में भी झारखंडियों के साथ भेदभाव है. ऐसे में सभी झारखंडवासियों को एकजुट होकर यह लड़ाई लड़नी है. आज नहीं जागोगे तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी. लोगों को संबोधित करते हुए जयराम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आप अपना बहुमूल्य वोट ना बेचें. झारखंड की पहचान के लिए वोट करें.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा और वर्तमान की गठबंधन सरकार ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है. गिरिडीह में पत्थर, धनबाद में कोयला, कोडरमा में अभ्रक की पर्याप्त मात्रा रहने के बाद भी यहां के युवक-युवतियों को राज्य सरकार ने दूसरे प्रदेशों में जाकर मजदूरी करने के लिए मजबूर किया है. वहीं केंद्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो ने कहा कि यहां की सरकार में बैठे लोग केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं.केंद्रीय कोषाध्यक्ष पूजा महतो ने कहा कि सभी लोग जाति-पाति से ऊपर उठकर झारखंड के शेर जयराम महतो के नाम पर झारखंड को संवारने को लेकर सर्मथन करें. इस दौरान केंद्रीय नेता मनोज यादव, केंद्रीय सचिव राजदेश रत्न, जमुआ विधानसभा प्रभारी रोहित दास, श्यामदेव हाजरा, प्रदीप तुरी, सुनीता सिंह, शैलेश सिंह, जितेंद्र सिंह, रवि राणा, मो जहीरउद्दीन अंसारी, शेफ आलम, यमुना मंडल, रंजीत वर्मा, धर्मपाल महतो, दिनेश साव, सुरेंद्र महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है