नगर निगम क्षेत्र के बाभनटोली स्थित काली बाबू हत्ता कॉलोनी में सड़क पर नाली का गंदा पानी बहाये जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. लोगों का कहना है कि यहां सार्वजनिक नाला को कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिए जाने पर यह स्थिति उत्पन्न हुई है. सड़क पर बह रहे गंदे पानी के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बताया गया कि पूजा पाठ करने के लिए मंदिर जाने वाली महिलाओं व स्कूल जाने वाले बच्चों को भी खास तौर पर काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है. समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय लोगों ने डीसी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने बताया कि काली बाबू हत्ता कॉलोनी से होकर सार्वजनिक नाला बगल के तालाब एवं खेत में जाता है. वर्षों से इस नाला में राजेंद्र नगर, बाभनटोली समेत अन्य मुहल्ले का पानी बहता रहा है. लेकिन कुछ माह पूर्व स्थानीय निवासी गोलू सिंह, मनोहर सिंह एवं संतोष सिंह ने सार्वजनिक नाला को ईंट पत्थर डाल कर बंद कर दिया. बताया गया कि उनसे पूछताछ करने पर उनका कहना है कि यह नाला उनकी जमीन पर बना है. इसलिए उसे बंद कर दिया है. बताया कि पूर्व में भी इस आशय का आवेदन नगर निगम, गिरिडीह सदर विधायक, गिरिडीह डीसी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के पास दिया गया है. लेकिन अब तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है