पेयजलापूर्ति बंद रहने से गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
गावां पानी टंकी के द्वारा पिछले तीन दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित रहने को ले गावां के लोगों ने पेयजल स्वच्छता कार्यालय के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की.
गावां पानी टंकी के द्वारा पिछले तीन दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित रहने को ले गावां के लोगों ने पेयजल स्वच्छता कार्यालय के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की. गावां उत्तरी भाग से जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष हाथ में बाल्टी, तसली लेकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने पहुंचे व विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर विचार व्यक्त करते हुए पवन कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग के द्वारा पेयजलापूर्ति में जमकर लापरवाही बरती जा रही है. पेयजलापूर्ति को एक कमिटी को सौंपा गया है. लेकिन कमिटी पूरी तरह निष्क्रिय है. पदाधिकारी के उदासीनता के कारण यहां कार्यों की निगरानी नहीं हो पाती है. इससे छोटी मोटी खराबी में भी तीन चार दिनों तक अक्सर जलापूर्ति बाधित रहता है. कहा कि विभाग रवैया में सुधार लावे, अन्यथा वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे. वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने कहा कि माह में लगभग 15 दिनों तक पेयजलापूर्ति बाधित रहती है. अनियमित जलापूर्ति से लोगों को काफी परेशानी होती है. सरकार एक तरफ जहां घर-घर नल घर-घर जल योजना के तहत पेयजल पहुंचाने की बात कर रही है. लेकिन गावां में यह योजना कर्मियों के कारण फ्लॉप साबित हो रहा है. जलापूर्ति के बाधित रहने से मुहर्रम में लोग पेयजल के लिए इधर उधर भटकने को विवश हो रहे हैं. आंदोलन के बाद जलापूर्ति को चालू कर दिया गया. मौके पर मोनू साहा, टिंकू सिंह, मुकेश कुमार, गुलशन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है