लोग प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करें : प्रकाश सेठ
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बेंगाबाद के कृषि विज्ञान केंद्र में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्थान परिसर में फलदार व छायादार पौधे लगाये गये.
बेंगाबाद. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बेंगाबाद के कृषि विज्ञान केंद्र में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्थान परिसर में फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. केंद्र प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज सेठ ने कहा मानव हमेशा से अपने प्रगति के लिए प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया है. कहा विकास की दौड़ में मनुष्य को अपने सोच में बदलाव लाकर प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने का काम करना चाहिये. प्रकृति का अत्यधिक दोहन से पूरे विश्व में असर पड़ रहा है. तापमान में बढ़ोतरी से खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करना होगा. कहा झारखंड में अभी भी औसत से कम पौधरोपण हुआ है. पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए जैविक खेती, जल संरक्षण, पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाना होगा. इस दौरान संस्थान में लगाये गए विभिन्न शैड का भी निरीक्षण कराया गया. मौके पर गिरिडीह कॉलेज की छात्रा प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, संतोष कुमार, मधुकर कुमार, जुगल भारती, शुभंकर कुमार, नीरू यादव सहित अन्य अनुपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है