ईद और सरहुल को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक
गिरिडीह.
आगामी ईद व सरहुल को लेकर गुरुवार को नगर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने की. बैठक में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि कुछ ही दिनों में ईद और सरहुल का त्योहार है. इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों से आपसी भाईचारे के साथ सभी त्योहर मनाने की अपील की जा रही है. कहा कि लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता भी लगा हुआ है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी ने शहर वासियों से अफवाह में नहीं पड़ने का आह्वान किया. कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखी हुई है. यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि शहरवासी आपकी भाईचारे के साथ ईद, सरहुल और रामनवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनायें. पुलिस हमेशा शहर वासियों के साथ खड़ी है. बैठक में चांद रात के दो बजे दोपहर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक का निर्णय लिया गया. पानी, बिजली, साफ-सफाई समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.ये थे उपस्थित : मौके पर इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, नुरुल होदा, इरशाद अहमद वारिश, विभाकर पांडेय, सैफ अली गुड्डू, हबलू गुप्ता, संजीत सिंह पप्पू, बिनोद केसरी, नौशाद आलम पप्पू, विवेश जालान, दीपक शर्मा, महमूद अली खान, नवीन सिन्हा, राजेंद्र यादव, रितेश पांडेय, गोपाल भादानी, मो शादाब समेत अन्य मौजूद थे.