Giridih News :लोगों ने लिया बाल विवाह मुक्त भारत का संकल्प

Giridih News :समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी गयी. मौके पर मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कर्मी, पोषण सखी, आशा वर्कर्स, एएनएम आदि मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 11:10 PM

समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी गयी. मौके पर मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कर्मी, पोषण सखी, आशा वर्कर्स, एएनएम आदि मौजूद थे. बताया गया कि महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार द्वारा 27 नवंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान लांच किया गया. इस दौरान वेबकास्ट लिंक के माध्यम से इसकी जानकारी भी उपस्थित लोगों को मुहैया करायी गयी. इस दौरान लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत के लिए भी शपथ दिलायी गयी.

बाल विवाह के खिलाफ आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिलायी शपथ

गावां प्रखंड सभागार परिसर में ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलायी गयी. सीओ सह सीडीपीओ अविनाश रंजन व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के कार्यकर्ता अमित कुमार के अलावा आंगनबाड़ी सेविका को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी. सीओ सह ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और कानून का उल्लंघन है. यह बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है. उनके सपनों को साकार होने से रोकता है. इसलिए हम सभी शपथ लेते हैं कि बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करेंगे. इसके खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे. मौके पर राहुल कुमार, संजू देवी, आरती देवी, गुलशन आरा, किरण देवी, सुधा शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

इधर, गावां बाजार में सेविका, सहायिका और पोषण सखियों ने बुधवार की शाम बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर कैंडल मार्च निकाला. मार्च पूरे बाजार में निकाला गया. मार्च के दौरान हम सबने ठाना है बाल विवाह मुक्त बनाना है जैसे नारे लगाए जा रहे थे. मौके पर आगंनबाडी संघ के अध्यक्ष संजू देवी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आज बाल विवाह भारत मुक्त बनाने का अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसी कड़ी में प्रखंड मुख्यालय में कैंडल मार्च निकालकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. कहा कि कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले तो फौरन पुलिस को जानकारी दे, ताकि उसे रोका जा सके. मौके पर अमित कुमार, संजू देवी, पूजा विश्वकर्मा, सरिता सोनी, गुलशन आरा, संयुक्ता देवी, ललिता देवी, ज्योति देवी, गीता देवी, रिंकी श्रीवास्तव, रूबी देवी, शिला देवी, सिंपी कुमारी, जसीम उद्दीन, रोशन कुमार, साजो राम, मुनिल यादव समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version