झारखंड में भ्रष्टाचार व अराजकता की स्थिति, लोग इससे मुक्ति चाह रहे : शाहाबादी
भाजपा ने शुक्रवार को जिले भर में भाजपा मंडल कार्यसमितियों की बैठक का आयोजन किया. इस बैठक के माध्यम से एक ओर जहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया गया वहीं राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.
भाजपा ने शुक्रवार को जिले भर में भाजपा मंडल कार्यसमितियों की बैठक का आयोजन किया. इस बैठक के माध्यम से एक ओर जहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया गया वहीं राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. इसके अलावे 28 जुलाई को पीएम के मन की बात को हर बूथ पर सुनने व बूथ कमेटी की बैठक करने पर बल दिया गया. इसी कड़ी में भाजपा गिरिडीह नगर कमेटी की ओर से बरनवाल धर्मशाला में नगर कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर बतौर प्रभारी पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनावी कार्य में जुट जाना है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने का काम किया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार श्री शाहाबादी ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार व अराजकता की स्थिति है. जनता काफी परेशान है. राज्य सरकार के संरक्षण में लूट-खसोट हावी है. जनता इस सरकार से मुक्ति चाह रही है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाने का आह्वान किया. साथ ही राज्य की हेमंत सरकार की वादाखिलाफी से जनता को अवगत कराने की बात कही. कहा की 90 दिन विधानसभा चुनाव को रह गया है. सभी कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव कार्य में जुट जाएं. बैठक की अध्यक्षता हरमिंदर सिंह बग्गा ने की जबकि संचालन सिंकू सिन्हा कर रहे थे. मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रो. विनीता कुमारी, प्रकाश सेठ, संजय सिंह, संजू देवी, संजीत सिंह, सदानंद प्रसाद वर्मा, नवनीत सिंह, रंजीत सिंह, दीपक शाह, अमर सिन्हा, कन्हैया ओझा, मुकेश चंद्रवंशी, वीरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे. इधर, गिरिडीह विस क्षेत्र के मध्य भाग मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल उपाध्यक्ष खिरोधर दास की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने बूथ कमेटी एवं शक्ति केंद्रों को सशक्त करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जन-जन का विकास हो रहा है. केंद्र सरकार की योजनाओं से लोग लाभांवित हो रहे हैं. कार्यकर्ताओं से तन्मयतापूर्वक चुनावी कार्य में जुट जाने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रो. विनीता कुमारी, संजय सिंह, प्रकाश सेठ, मनोज सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, लवण मंडल, गंगाधर दास, विनोद साह, धनंजय मंडल, फागू दास, राजू दास, मनोज जोशी, अरूण मंडल, नेमचंद मंडल, रीना मंडल, रामचंद्र साहू, अजय भदानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है