9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार में बैठे थे लोग

प्रधानमंत्री के पहुंचते ही मोदी-मोदी और जय श्री राम के लगने लगे नारे

प्रधानमंत्री के पहुंचते ही मोदी-मोदी और जय श्री राम के लगने लगे नारे

गिरिडीह.

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र की पेशम पंचायत अंतर्गत अडवारा मैदान में आयोजित महाविजय संकल्प सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए कार्यक्रम स्थल में जनसैलाब उमड़ उमड़ पड़ा था. करीब दो लाख से अधिक लोग कड़ी धूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने और उनके संबोधन को सुनने के लिए सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को लालायित दिख रहे थे. मंगलवार की शाम 4.49 मिनट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे तो मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारों से पूरा इलाका गूंजने लगा. सभी लोग अपनी जगह पर खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और इस पल को यादगार बनाने के लिए सभी अपने-अपने मोबाइल क्लिक करने लगे.

चिलचिलाती धूप में कई किमी दूर पैदल सफर कर प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को पहुंचे थे लोग :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेशम के अडवारा में आगमन की सूचना मिलने के बाद पिछले कई दिनों से लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को उत्सुक दिख रहे थे. पिछले कई दिनों से लोग 14 मई की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यही कारण है कि प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए न सिर्फ गिरिडीह, बल्कि आसपास के कई जिलों धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रांची समेत कई जिलों से लोग पेशम पहुंचे थे. इधर, पेशम के आसपास के कई गावं चोंगाखार, सुईयाडीह, बरमसिया, जोरासांख, द्वारपहरी समेत कई गावं के लोग अपने बच्चों के साथ पैदल ही कड़ी धूप में छतरी व चेहरे में गमछा ओढ़कर करीब तीन-चार किमी तक पैदल ही चलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे थे. पेशम के अड़वारा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने के मिल रहा था. पूरा कार्यक्रम स्थल नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा था. लोग अपने-अपने हाथों में नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे. यही नहीं, कई लोग तो अपने चेहरे पर मोदी मास्क और पेंट तक लगाये हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें