Giridih News: पीएम आवास लेने के लिए दूसरे के घर फोटो खिंचवाने का आरोप
Giridih News: पीएम आवास लेने के लिए दूसरे के मिट्टी के घर का फोटो खिंचवाने का मामला सामने आया है. बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलैयडीह पंचायत अंतर्गत महथाडीह निवासी महिला कामेश्वरी देवी ने गांव की दूसरी महिला कौशल्या देवी पर आरोप लगाते हुए बीडीओ को आवेदन दिया है.
कौशल्या देवी पर आरोप लगाया है कि घर में नहीं रहने का लाभ उठाकर मिट्टी घर के दरवाजे के पास खड़ी होकर फोटो खिंचवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम सूचीबद्ध करवा लिया है. यह सरासर गलत है. आरोपित महिला का मिट्टी घर नहीं है. कामेश्वरी देवी ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे तब मिली जब सोशल मीडिया में अपने मकान के दरवाजे पर खड़ी उस महिला को देखा. कहा कि आरोपित महिला मुखिया व वार्ड सदस्य की सह पर फोटो खिंचाई है. मुखिया इस्लाम अंसारी ने कहा कि कौशल्या देवी का खुद का मिट्टी का घर है तो दूसरे के मिट्टी घर का फोटो क्यों खिंचवाने कहा जायेगा. कहा कि आरोप निराधार है. बीडीओ फणीश्वर ने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है