अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप मालवाहक वाहन
खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य सड़क पर बल्हरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार को परचून लदा मालवाहक पिकअप वाहन पलट गया.
खोरीमहुआ. खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य सड़क पर बल्हरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार को परचून लदा मालवाहक पिकअप वाहन पलट गया. घटना में वाहन के चालक व उप चालक तो बाल-बाल बच गये, पर वाहन में लदा परचून बिखर गया. वाहन पलटने की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और चालक-उप चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों ने पलटे वाहन को सीधा कर दिया. चालक व उपचालक ने पुनः पिकअप वाहन में परचून लादकर वहां से निकल गये. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे खोरीमहुआ से एक मालवाहक पिकअप परचून लेकर कोडरमा की ओर जा रहा था. बल्हरा उप स्वास्थ्य केंद्र के पास तीखे मोड़ पर वाहन पलट गया. गाड़ी घोड़थंभा की बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है