खोरीमहुआ में पिकअप वैन और दो पहिया वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर में महिला और बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं पिकअप वैन पेड़ से टकराते हुए खेत में जा पलटा. घटना रविवार 11 बजे पूर्वाह्न की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वैन संख्या जेएच 12 जे 9941 टेंट का सामान लेकर धनवार थाना क्षेत्र के माधो गांव से कोडरमा जिला के पहाड़पुर अपने दुकान वापस जा रहा था. इस दौरान घोड़थंभा क्षेत्र के बरजो-घोड़थंभा मुख्य सड़क पर सरकवाटांड़ गांव के पास विपरीत दिशा में आ रही एक स्कूटी को धक्का मार दिया. इसके बाद स्कूटी के ठीक पीछे आ रही एक बाइक को धक्का मारते हुए वैन एक पेड़ से टकरा कर खेत में जा पलट गयी. इस दौरान वाहन में लदे टेंट के सभी सामान दोनों बाइक सवारों पर जा गिरा. घटना के बाद आसपास के लोग जुटे और लोगों को उठा कर अस्पताल भेजा और पुलिस को जानकारी दी. स्कूटी सवार धनवार थाना क्षेत्र के गलवाती निवासी मौलाना आफताब को गंभीर चोट आयी है. उसे स्थानीय स्तर पर इलाज कर रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस घटना में बाइक में सवार घोड़थंभा ओपी क्षेत्र की रीना देवी, उसका 12 वर्षीय पुत्र अमर कुमार व जटहा निवासी राजमिस्त्री नारायण पंडित भी घायल हो गये. पिकअप वैन सवार पहाड़पुर के 15 वर्षीय शाहरुख अंसारी ने बताया घटना में उसके अलावे गाड़ी में सवार खैरीडीह का 12 वर्षीय अरमान अंसारी भी घायल है. मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. टेंट वाहन व दोनों दो पहिया वाहनों को जब्त कर लिया गया है. आवेदन के आधार पर आगे की कारवाई की जायेगी. मौके पर एएसआई मुंशी यादव, आशिक कुमार, मिन्हाज अंसारी, आफताब अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है