अवैध कोयला लदा पिकअप वैन जब्त, दो बाइक व तीन गिरफ्तार
सरिया-बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरिया थाना पुलिस ने गुरुवार को सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी धवैया जंगल में छापेमारी अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन (जेएच 10 जी 3609) को जब्त किया है.
गिरिडीह. सरिया-बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरिया थाना पुलिस ने गुरुवार को सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी धवैया जंगल में छापेमारी अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन (जेएच 10 जी 3609) को जब्त किया है. उक्त वैन में 80 बोरा में करीब तीन टन से अधिक कोयला था. इस दौरान पुलिस ने दो बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी. एसपी श्री शर्मा ने बताया कि सरिया-बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम को कोयला तस्करों द्वारा एक पिकअप वैन में कोयला लोड कर दुर्गी धवैया के जंगल में छिपा कर रखे होने की गुप्त सूचना मिली थी. कोयला को चलकुशा की ओर ले जाने की योजना थी. इसी के बाद पुलिस ने छापेमारी कर जंगल से अवैध कोयला लदे पिकअप वैन के साथ दो बाइक और तीन कोयला तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गिरफ्तार लोगों में हजारीबाग के बरकट्ठा निवासी संजय कुमार यादव और सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी निवासी मनीष यादव और अशोक यादव शामिल हैं. छापेमारी करने गयी टीम में सरिया-बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, सअनि कुशल टोप्पो, सअनि श्रवण कुमार सिंह, हदीश अंसारी, सुखनाथ उरांव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है