Giridih News :सज-धज कर तैयार हैं सरिया के पिकनिक स्पॉट
Giridih News :सरिया प्रखंड क्षेत्र में नये वर्ष के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह है. लोग मित्र मंडली व परिजनों के साथ इस दिन पिकनिक करते हैं. इसके लिए पवित्र तीर्थस्थल राजदह धाम, शिवशक्तिधाम, पावापुर डैम, मोकामो पहाड़ की तराई, सुगवादह, खबारो जंगल, बराकर व सोनासोत नदी सहित अन्य पिकनिक स्थलों में लोग साफ सफाई करने में लगे हुए हैं.
राजदहधाम में पर्यटकों की उमड़ने लगी है भीड़
सरिया प्रखंड क्षेत्र में नये वर्ष के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह है. लोग मित्र मंडली व परिजनों के साथ इस दिन पिकनिक करते हैं. इसके लिए पवित्र तीर्थस्थल राजदह धाम, शिवशक्तिधाम, पावापुर डैम, मोकामो पहाड़ की तराई, सुगवादह, खबारो जंगल, बराकर व सोनासोत नदी सहित अन्य पिकनिक स्थलों में लोग साफ सफाई करने में लगे हुए हैं. सभी पिकनिक स्पॉट सजधज कर तैयार हैं. लोग 25 दिसंबर से ही छुट्टियों का आनंद लेने यहां पहुंचते हैं. नदी के किनारे, बीच बालू पर व चट्टानों के बीच लोग पिकनिक करते हैं. खासकर सैलानी एक जनवरी को काफी संख्या में पहुंचते हैं. राजदहधाम में हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं. इस दौरान यहां के मंदिरों में भी काफी भीड़ रहती है. श्रद्धालु पवित्र उत्तर वाहिनी बराकर नदी में स्नान कर अपने पूजा कर नए वर्ष में क्षेत्र में सुख-शांति की कामना करते हैं. इसके बाद वनभोज का आनंद लेते हैं.तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति है सक्रिय
इस संबंध में तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के सचिव राजकुमार वर्मा ने बताया कि एक जनवरी को प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति के लोग काफी सक्रिय हैं. मंदिर क्षेत्र की साफ-सफाई की गयी है. मंदिर परिसर में पेयजल व बिजली की व्यवस्था पूर्व से की जाती रही है. शांति बनाये रखने के लिए पुलिस पर्याप्त सुरक्षा बल की मांग की गयी है. वहीं, वन विभाग द्वारा बनाये गये नेचर पार्क को भी सैलानियों के लिए आकर्षक रूप से सजाया गया है. बच्चों के लिए झूला सहित मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं. फूल-पत्तियों पार्क को सजाया गया है. नेचर पार्क के बाहर कई स्टॉल लगे हैं. यहां खानपान, खिलौने, मिठाइयां आदि खरीदारी की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है