28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह कचरे का ढेर, पैदल चलना हुआ मुश्किल

सफाई कर्मियों का कहना है कि बार-बार आश्वासन देने के बाद भी राज्य सरकार ने उनकी मांगों की पूर्ति नहीं कर रही है. जब तक उन लोगों की मांगों की पूर्ति नहीं की जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की हड़ताल छठे दिन बुधवार को भी जारी है. हड़ताल के कारण एक ओर जहां नगर निगम कार्यालय का कामकाज ठप है, वहीं दूसरी ओर साफ-सफाई अभियान बाधित हो गया है. नगर निगम के कर्मचारी कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. सफाई कर्मियों का कहना है कि बार-बार आश्वासन देने के बाद भी राज्य सरकार ने उनकी मांगों की पूर्ति नहीं कर रही है. जब तक उन लोगों की मांगों की पूर्ति नहीं की जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल के कारण नगर निगम क्षेत्र के पचंबा, बिशनपुर, बोड़ो, अलकापुरी, भंडारीडीह, शास्त्रीनगर, चैताडीह, कचहरी रोड. पंजाबी मोहल्ला, अरगाघाट, बक्शीडीह, बरगंडा, मकतपुर, गद्दी मोहल्ला, बाभनटोली, बरवाडीह, कोलडीहा, जेपी चौक सहित अन्य क्षेत्र में कचरे का ढेर बढ़ता जा रहा है. मुख्य सड़कों के अलावा मुहल्लों की सड़कों के अगल-बगल गंदगी बढ़ती जा रही है. इससे लोगों को पैदल चलवा मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे के कारण दुर्गंध से जीना मुश्किल हो गया. मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. हड़ताल पर नगर निगम के लखन शर्मा, अभिषेक, लखन हरिजन, प्रदीप सिन्हा, नीतू देवी, अशोक कुमार, गोपाल, संदीप सहित सभी कर्मचारी डटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें