Giridih News :चिरुवां मजारशरीफ में चादरपोशी के लिए उमड़े जायरीन
Giridih News :चिरुवांशरीफ में आयोजित 45वां सालाना उर्स में जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी. चिचाकी स्टेशन से लेकर मजार शरीफ क्षेत्र तक जायरीन का जत्था दिख रहा है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-45-00-1024x576.jpeg)
मेले का लिया आनंद, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद
चिरुवांशरीफ में आयोजित 45वां सालाना उर्स में जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी. चिचाकी स्टेशन से लेकर मजार शरीफ क्षेत्र तक जायरीन का जत्था दिख रहा है. दूसरे प्रदेशों से आये जायरीनों ने बाबा गौस अली शाह के मजार पर चादरपोशी की. क्षेत्र सहित पूरे देश में शांति-सद्भाव तथा सुख-समृद्धि की दुआ मांगी. उर्स को लेकर मजार के लगभग एक किमी परिधि में लगे मेले का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. विभिन्न प्रदेशों से आये व्यवसायियों ने यहां विभिन्न सामग्रियों की दुकान सजायी है. मेले में आये लोगों ने मेले में खरीददारी की. मेले के अंतिम दिन सोमवार की शाम को कानपुर से आये कव्वाल शरीफ परवाज और पार्टी तथा जौनपुर के प्रसिद्ध कव्वाल सुल्तान साबरी और पार्टी के बीच शानदार मुकाबला हुआ. कव्वाली का आनंद लेने को लेकर हजारों की संख्या में लोग मेले परिसर में जमे रहे. गौसिया जनरल कमेटी के अलावा विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. मौके पर सदर रफीक अंसारी, सेक्रेटरी लाल मोहम्मद, खजांची मो गुलाम ख्वाजा सोहरवर्दी, नायब सदर मो अजीज, नायब सेक्रेटरी इस्लाम अंसारी, जुनैद अहमद, अहमद अंसारी, गुलाम मुर्तजा, मौलाना कौसर, गुलाम ताहा, अनवर अंसारी, हाजी सदाकत अंसारी, अहमद रजा, मो सफात अली, कारी बरकतुल्लाह आयूबी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है