Giridih News: पारगो तलैया गांव में पाइपलाइन बिछाने का कार्य एकबार फिर शुरू
Giridih News: डुमरी प्रखंड के पारगो तलैया गांव में जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ी के खुलासे के बाद जहां राज्य सरकार मामले की जांच करा रही है, वहीं दूसरी ओर गांव में तेजी से पाइपलाइन बिछाने का काम एकबार फिर शुरू कर दिया गया है.
रविवार को हुंडराटांड़ में पाइप बिछाई गयी, जबकि एक और गांव में पाइप बिछाने के लिए गड्ढा किया गया. स्थानीय वार्ड सदस्य सुरेंद्र मुर्मू ने प्रभात खबर को बताया कि हुंडराटांड़ और पारगो गांव में पाइप बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आसपास जलस्रोत नहीं होने के बावजूद तेजी से पाइप डाली जा रही है. श्री मुर्मू का कहना है कि रविवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के एक अधिकारी अमरा पंचायत के मुखिया से मिलने पहुंचे थे.
उनसे गांव के लोग भी मिलना चाहते थे, लेकिन अधिकारी छिपकर निकल गये. हालांकि विभागीय अधिकारी अब भी पाइप बिछाने की जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं. पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता ने पुन: दोहराया कि काम किसके द्वारा किया जा रहा है और किस योजना से हो रहा है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जेइ ने बताया कि तबीयत खराब रहने के कारण वे रविवार को इलाज के लिए धनबाद चले गये थे. बताते चलें कि प्रभात खबर में जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ी की खबर छपने के बाद शुक्रवार को पारगो तलैया गांव में गड्ढा किया गया था और पाइप गिरायी गयी थी. ग्रामीणों के विरोध की वजह से काम रोक देना पड़ा.गड़बड़ी की जांच के लिए उपायुक्त ने 18 को बुलायी बैठक
गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जल जीवन मिशन में गड़बड़ी के खुलासे के बाद 18 दिसंबर को पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलायी है. उन्होंने विभाग के प्रमंडल वन एवं टू के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर कहा है कि पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित योजनाओं में कतिपय बिंदुओं पर समीक्षा एवं कार्रवाई की जानी है. इसके लिए 18 दिसंबर को प्रात: 11 बजे समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक आहूत की गयी है. डीसी श्री लकड़ा ने कार्यपालक अभियंता को लिखे पत्र में यह भी निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर से भी मामले की समीक्षा करते हुए सुस्पष्ट एवं तार्किक प्रस्ताव देना सुनिश्चित करें. साथ ही, सभी अभियंता एवं कर्मियों के साथ बैठक में शामिल हों. जानकारी देते चलें कि पेयजल व स्वच्छता विभाग की केंद्रीय टीम ने पारगो तलैया गांव में जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ी की रिपोर्ट दी थी. टीम ने स्थल निरीक्षण के बाद कहा था कि हर घर नल रिपोर्टेड गांव में बिना नल से जल पहुंचाये ही गलत रिपोर्टिंग कर दी गयी और पैसे की निकासी कर ली गयी. मामले में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर गलत रिपोर्ट करने वाले पदाधिकारियों को चिह्नित करने और प्रशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.जांच करने धनबाद के अधीक्षण अभियंता आज आयेंगे पारगो तलैया गांव
राज्य सरकार के निर्देश पर पेयजल व स्वच्छता विभाग धनबाद अंचल के अधीक्षण अभियंता रियाज आलम सोमवार को पारगो तलैया गांव का स्थल निरीक्षण करेंगे. इसके लिए गिरिडीह के कार्यपालक अभियंता भीखन राम भगत को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. अधीक्षण अभियंता रियाज आलम ने बताया कि गिरिडीह के कार्यपालक अभियंता को डीपीआर और मापी पुस्तिका के साथ-साथ अन्य डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि पेयजल व स्वच्छता विभाग के उप सचिव फिलिप लकड़ा ने धनबाद के अधीक्षण अभियंता को गड़बड़ी की जांच करने को कहा है. कहा है कि वे अपने स्तर से संबंधित मामले की विस्तृत जांच कर सभी दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों को चिह्नित करते हुए अपना स्पष्ट मंतव्य के साथ जांच रिपोर्ट दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है