पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पीपराटांड़ में शनिवार को घटी घटना के मामले में पुलिस ने 10 नामजद समेत दो सौ लोगों पर मामला दर्ज किया है. शनिवार को पीपराटांड़ में आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी सुरेश मरांडी की पुलिस के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इससे पूर्व तीन घरों में आग लगाकर हत्या के पांच आरोपियों को जिंदा जलाने की कोशिश की थी.
मृतक सुरेश मरांडी के भाई कालीराम मरांडी के आवेदन पर पीरटांड़ थाना में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी में मृतक के भाई कालीराम ने बताया कि दो सौ से भी ज्यादा ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह उसके घर को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया.
साथ ही सभी लोग धमकियां भी दे रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने घर की महिलाओं व बच्चों को बाहर निकालकर घर में आग लगा दी. आग लगने की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो घर में फंसे अन्य सात लोगों को किसी तरह बचाया गया. सभी लोगों को पुलिस सुरक्षा घेरे में ले जा रही थी, इसी दौरान सुरेश मरांडी को तीर मारकर घायल कर दिया गया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गयी.
इस मामले में पुलिस ने पीरटांड़ थाना में कांड संख्या 26/2020 दर्ज किया है. भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 427, 436, 307 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है. एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस लगातार पीपराटांड़ और आसपास के इलाके में नजर बनाये हुए है. गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है और पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गयी है.
Posted by : Pritish Sahay