Giridih News :गिरिडीह कोलियरी से 2025-26 में 1.3 मिलियन टन कोयला उत्पादन की योजना
Giridih News :सीसीएल गिरिडीह कोलियरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1.3 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने की प्लानिंग तैयार की है. इस प्लानिंग को सार्थक रूप गिरिडीह ओपेनकास्ट परियोजना के चालू होने के बाद दिया जायेगा.
चालू वित्तीय वर्ष में छह लाख टन लक्ष्य की जगह दिसंबर माह तक 3.90 लाख टन हुआ है उत्पादन
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1.3 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने की प्लानिंग तैयार की है. इस प्लानिंग को सार्थक रूप गिरिडीह ओपेनकास्ट परियोजना के चालू होने के बाद दिया जायेगा. चूंकि, कबरीबाद माइंस को प्रतिवर्ष छह लाख टन का इसी (एनवायर्नमेंट क्लीयरेंस) प्राप्त है. वहीं गिरिडीह ओपेनकास्ट परियोजना को प्रतिवर्ष सात लाख टन का इसी मिल गया है. ऐसे में दोनों माइंसों से वित्तीय वर्ष 2025-26 में 13 लाख टन कोयला का उत्पादन किया जा सकता है. बशर्ते सही तरीके से उत्पादन किया जाये. हालांकि प्रबंधन ने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर भावी कार्य योजना तैयार कर रखा है और इसे अगले वित्तीय वर्ष में मूर्त रूप देने की योजना बनायी गयी है. चालू वित्तीय वर्ष में गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत सिर्फ कबरीबाद माइंस चालू है. वहीं, आउटसोर्सिंग से भी उत्पादन किया जा रहा है. सीसीएल मुख्यालय ने इस माइंस को छह लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है. इसके विरुद्ध कबरीबाद ने दिसंबर माह तक 3.90 लाख टन कोयला का उत्पादन हुआ है. अभी तक लगभग 4.45 लाख टन कोयला का डिस्पैच किया जा चुका है. कबरीबाद में 10 लाख क्यूबिक मीटर ओबी निकासी के लक्ष्य की जगह अब तक लगभग 9.81 क्यूबिक मीटर ओबी निकाला जा चुका है. गिरिडीह कोलियरी ने दिसंबर माह तक 101 रेल रैक से कोयला भेजी है. रेल रैक से लगभग 3 लाख 72 हजार 814 टन कोयला सप्लाई की गयी है. वहीं, रोड सेल के माध्यम से 72 हजार 842 टन कोयला सप्लाई किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष समाप्ति में अभी तीन माह शेष है. प्रबंधन का दावा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा. साथ ही ओपेनकास्ट परियोजना में कोयला का उत्पादन शुरू कर क्षेत्र का खुशहाल बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा.कोयला उत्पादन व डिस्पैच की स्थिति बेहतर : महाप्रबंधक
सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में गिरिडीह कोलियरी में कोयला उत्पादन और डिस्पैच की स्थिति काफी बेहतर है. उन्होंने बताया कि छह लाख टन लक्ष्य की जगह तीन लाख 90 हजार 847 टन कोयला का उत्पादन कर 150.3 प्रतिशत ग्रोथ हुआ है. वहीं ओबी निकासी में भी 91 प्रतिशत ग्रोथ है. 101 रैक से कोयला सप्लाई कर 46 प्रतिशत ग्रोथ हासिल किया गया है. कहा कि उत्पादन लक्ष्य पूरा किया जायेगा. बताया कि कबरीबाद को छह लाख टन व गिरिडीह ओपेनकास्ट परियोजना को सात लाख टन कोयला उत्पादन का इसी (एनवार्यनमेंट क्लीयरेंस) प्राप्त है. ऐसे में सबकुछ बेहतर रहा तो वित्तीय वर्ष 2025-26 में गिरिडीह कोलियरी से 1.3 मिलियन टन कोयला का उत्पादन कर सकता है. इससे गिरिडीह कोलियरी को घाटे से उबारा जा सकता है. इसमें सीसीएल की पूरी टीम लगी हुई है. सीटीओ मिलने के बाद ओपेनकास्ट से अप्रैल माह से कोयला उत्पादन होने लगेगा. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.कोल इंडिया के चेयरमैन ने दी बधाई
गिरिडीह ओपेनकास्ट परियोजना को इसी मिलने पर कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने फोन पर महाप्रबंधक बासब चौधरी को बधाई दी है. सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह ने भी जीएम को बधाई दी है. श्री चौधरी ने बताया कि कोल इंडिया के चेयरमैन ने आगामी कार्य योजना तथा सीटीई व सीटीओ की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी हासिल की.कोयला उत्पादन के साथ सीएसआर के तहत किये जा रहे हैं कई कार्य
जीएम श्री चौधरी ने बताया कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ सीएसआर के तहत कई कार्य कर रहा है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण किया गया है. हाल के वर्षों में सीसीएल क्षेत्र विभिन्न इलाकों में 8.90 लाख पौधे लगाये गये हैं. जोकटियाबाद में चार मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट लगाया गया हैंं. इससे सीसीएल को बिजली बिल में राहत मिली है. बताया कि सीएसआर के तहत विभिन्न इलाकों में तालाब का जीर्णोद्धार, स्कूल में कमरा निर्माण व चापाकल दिया गया है. लगभग 20 स्कूलों में बच्चों का ब्लड ग्रुपिंग की गयी है. कोलियरी में तीन रक्तदान शिविर आयोजित कर 151 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है.(सूरज सिन्हा, गिरिडीह)B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है