Giridih News : प्लांट संचालक ने दिया इलाज कराने का आश्वासन
Giridih News : 30 अक्तूबर को हाइवा की चपेट में आने से मोहन मल्लाह गंभीर रूप से हुआ था घायल.
Giridih News : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझलाडीह में चंदन साव के क्रशर प्लांट से माल लेकर निकले हाइवा की चपेट में आने से घायल हुए मोहन मल्लाह को मुआवजा दिलाने को लेकर शुक्रवार को पुनिया महादेव मंदिर के प्रांगण में बैठक हुई. बैठक में प्लांट संचालक चंदन साव, पिकेट प्रभारी समेत महेंद्र मल्लाह, गादी श्रीरामपुर पंसस शुभांकर गुप्ता, मोहनपुर पंस प्रतिनिधि वीरेंद्र राय, पुरनानगर पंसस दिलीप साव, मनोज शर्मा, रंजीत राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. दोनों के बीच सुलहनामा कराया गया. इसमें चंदन साव ने घायल मोहन मल्लाह के इलाज में सहयोग करने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि मोहन मल्लाह की 30 अक्तूबर की शाम को क्रशर से माल लेकर निकले हाइवा ने पुनिया महादेव मंदिर के पास मोहन को अपनी चपेट में ले लिया. हाइवा के संबंध में क्रशर संचालक कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि चार गाड़ी वहां से निकली थी. दुघर्टना किससे हुई है, आवेदन मिलने पर जांच की जायेगी. इधर, घायल का इलाज धनबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि दायां पैर जांघ के पास के काटना पड़ा एवं दोनों हाथ की अंगुलियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. सुलहनामा में हेमराज राय, धनेश्वर राय, कालीचरन सोरेन, आजाद आलम, बबलू कुमार, धर्मवीर मल्लाह, नकुल साव, अजय मल्लाह, संदीप मल्लाह, बुधन मल्लाह, छेदी मल्लाह, अर्जुन मल्लाह, द्रोपदी कुमारी, कमल किशोर मल्लाह, किशुन मल्लाह सहित अन्य के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है