पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधा लगाना जरूरी : डॉ मुकेश

बीएन साहा डीएवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, गिरिडीह में नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेमिनार व पौधरोपण कार्यक्रम किया. सेमीनार पर्यावरण असंतुलन, कारण एवं निवारण विषय पर हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:08 PM

विश्व पर्यावरण दिवस पर सेमिनार व पौधरोपण कार्यक्रम

गिरिडीह.

बीएन साहा डीएवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, गिरिडीह में नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेमिनार व पौधरोपण कार्यक्रम किया. सेमीनार पर्यावरण असंतुलन, कारण एवं निवारण विषय पर हुआ. तॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं से जीवन में अनिवार्य रूप से 10 वृक्ष लगाने और उन पौधों को बड़े होने तक देखभाल करने का आह्वान किया. कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ले पेड़-पौधा लगाना जरूरी है. साथ ही उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पौधरोपण की शपथ भी दिलायी. डॉ टीएन तिवारी ने कहा कि हमें अपने आने वाली पीढ़ी के लिए वृक्षों तथा पौधों को संरक्षित करना होगा, ताकि वह स्वस्थ जीवन बिता सके. डॉ नवीन कुमार ने वृक्षों के द्वारा मानव प्रजाति को भिन्न-भिन्न रूप से दिये जा रहे उपहारों की जानकारी दी. मौके पर प्रकाश लाल, राजकुमार, डॉ पूनम शर्मा, सिद्धेश्वर, डॉ अनंत नारायण, वीरेंद्र प्रताप, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

स्कॉलर बीएड में लगाये गये पौधे

गिरिडीह के बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज के परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया. मौके पर उपस्थित व्याख्याताओं ने छात्र-छात्राओं को पौधरोपण से होने वाले लाभ की जानकारी दी. बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है. सभी को पौधरोपण करना चाहिए, ताकि पर्यावरण संतुलित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version