गिरिडीह स्टेडियम में पानी की किल्लत से खिलाड़ियों को हो रही परेशानी

भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह स्टेडियम में पानी की किल्लत खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पानी की परेशानी के साथ शौचालय की सुविधा में कमी से हर दिन खिलाड़ियों को दिक्कत होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:47 PM

डीसी व सीसीएल जीएम के संज्ञान में लाया जायेगा मामला

गिरिडीह.

भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह स्टेडियम में पानी की किल्लत खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पानी की परेशानी के साथ शौचालय की सुविधा में कमी से हर दिन खिलाड़ियों को दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान को लेकर वह डीसी व सीसीएल के जीएम को लिखित ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग करेंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह स्टेडियम जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम के डिजाइन के आधार पर बना है. यह खूबसूरत है. सुबह और शाम सैकड़ों युवा युवती अपने फिटनेस के लिए जाते है. ट्रेनिंग भी लेते है.कहा कि गिरिडीह स्टेडियम में वैसे तो अंदर रूम में रहने वाले के लिए पानी की सुविधा हो जाती है. लेकिन, बाहर के खिलाड़ी आते हैं उनको शौच करने की जगह नहीं मिलती. इसके अलावा खिलाड़ियों को पानी पीने की सुविधा भी नहीं मिल पाती है. खास तौर पर लड़कियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. श्री सिन्हा ने बताया कि सोमवार को वह गिरिडीह स्टेडियम पहुंचकर फिटनेस एकाडेमी के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. इनलोगों ने बताया कि पानी की किल्लत व बाथरूम की सुविधा की कमी परेशानी उत्पन्न करती है. श्री सिन्हा ने कहा कि कई मैदानों में पानी और बाथरूम की सुविधा नहीं है.

गिरिडीह फिटनेस एकाडेमी के सदाब और अली रजा ने कहा कि एकाडेमी के लड़के-लड़कियों को पानी की कमी से दिक्कत होती है. पानी की व्यवस्था जरूरी है. मौके पर हर्ष केशरी, मो अलताब, राहुल यादव, विशाल कुमार, मो महफूज, राहुल कुमार, प्रेम कुमार, विक्रम सिंह, समीर अंसारी, सहबाज हुसैन, रवि कुमार, प्रीति कुमारी, पूनम कुमारी, विद्या कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version