Giridih News: नेशनल जूडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाये दमखम

Giridih News: गिरिडीह में चल रहे नेशनल जूडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न राज्यों की टीमों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:56 PM

Giridih News: गिरिडीह में चल रहे नेशनल जूडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न राज्यों की टीमों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन किया.

Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, गिरिडीह में चल रहे नेशनल जूडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न राज्यों की टीमों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन किया. खेल के नियमानुसार खिलाड़ियों को उनकी उम्र और वजन के हिसाब से कुल चार वर्गों में बांटा गया. प्राथमिक वर्ग 11 वर्ष से नीचे, द्वितीय वर्ग में 14 वर्ष से नीचे, तृतीय वर्ग में 17 वर्ष से नीचे और चतुर्थ वर्ग में 19 वर्ष से नीचे के छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं. जूडो चैंपियनशिप के 25 किग्रा किशोर वर्ग में शाह सतनाम प्रथम, इंडस ग्लोबल उत्तर के अभिषेक कुमार द्वितीय, डीपीएस राजस्थान के हरविक दांगी और भारतीय विद्या भवन स्कूल अमृतसर के कृष्णा राजपूत तृतीय स्थान पर रहे. वहीं 30 किग्रा किशोर वर्ग में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कैथल हरियाणा के नक्श गिल प्रथम, देव मेमो पब्लिक स्कूल उत्तरप्रदेश के रुद्रा चौधरी द्वितीय, गर्ग मेमो हायर सेकेंडरी स्कूल के अंशु कुमार और शाह सतनाम स्कूल के साहिबजोत सिंह तृतीय स्थान पर रहे. वहीं 25 किग्रा किशोरी वर्ग में विद्या प्रतिस्थान सोमेश्वर इंग्लिश की समृद्धि सावंत प्रथम, वेलकनानी लशिरा एस द्वितीय, ओपन माइंड एस के पुरम की आराधना शर्मा और सैम इंटरनेशनल स्कूल की अनन्या चौहान तृतीय स्थान पर रही. 30 किग्रा किशोरी वर्ग में देव मेमो पब्लिक स्कूल उत्तरप्रदेश के जीविका यादव, एमएसएस अजमेर के सार्विका कुमावत द्वितीय, डॉ केएन मोदी मोदीनगर गाज़ियाबाद के अवनि त्यागी और वेलांकनी पब्लिक के परेनीथा एसके तृतीय स्थान पर रही. 35 किग्रा के नीचे किशोरी वर्ग में एमएसबी इंटरनेशनल मेरठ प्रथम, सागर पब्लिक स्कूल कटरा मध्यप्रदेश, स्कूल कटारा मध्य प्रदेश द्वितीय, वेंकेटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल के मानवी और डीपीएस स्कूल की नंदिनी यादव तृतीय रही. वहीं 25 किग्रा किशोरी वर्ग में गुरुकुल इंग्लिश महाराष्ट्रा की रिया सतीश दिके प्रथम, ज्ञानोदय गुरुकुल स्कूल रायपुर की, कल्याणी द्वितीय, आरआर के स्कूल ऐशिआना – 2 मोड़दाबाद की इशिका भटनागर और सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़ हरियाणा की प्रेक्षा तृतीया स्थान पर रही.

खिलाड़ियों की सुरक्षा व सुविधा के बेहतर इंतजाम :

विद्यालय प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा ने बताया कि खेल के इस महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए आए हुए खिलाड़ियों, कोच और ऑफिशियल के ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था की गयी है. साथ ही इतने बड़े खेल महोत्सव में कोई व्यवधान न पहुंचे, इसके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गये हैं. झारखंड पुलिस की टुकड़ियां विद्यालय परिसर में तैनात हैं. साथ ही चोट लगने, दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए स्कूल प्रबंधन प्रतिबद्ध है. विद्यालय के जूडो के कोच उज्ज्वल कुमार के नेतृत्व में खेल का संचालन किया जा रहा है. खेल के दौरान पारदर्शिता के लिए तकनीकी उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया जा रहा है. देश-विदेश के जूडो से संबंधित अधिकारी और कोच खेल को संपन्न कराने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version