Loading election data...

Giridih News:झामुमो-कांग्रेस के रहते झारखंड में नहीं आ सकती खुशहाली : शिवराज

Giridih News:गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी के पक्ष में नामांकन सह जनआशीर्वाद सभाकेंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस के रहते झारखंड में कभी भी खुशहाली नहीं आ सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:36 PM

गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी के पक्ष में नामांकन सह जनआशीर्वाद सभा केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस के रहते झारखंड में कभी भी खुशहाली नहीं आ सकती है. राज्य की हेमंत सरकार में बेटी-बहनें अपमानित हो रही हैं. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के पक्ष में आयोजित नामांकन सह जनआशीर्वाद सभा में कही. श्री चौहान ने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चलाने की बात कहते हैं, इधर झारखंड में इरफान अंसारी अपमान की दुकान चला रहे हैं. इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को अपमानित किया और उनके देवर हेमंत सोरेन मुंह में दही जमाये हुए हैं. कहा कि हेमंत सरकार गरीबों का राशन और मनरेगा के तहत मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है. जल जीवन मिशन के पैसे की लूट हो रहा है. हेमंत सरकार के शासन में संसाधनों की लूट मची हुई है. यह सरकार बालू, पत्थर, गिट्टी, कोयला खा रही है. कांग्रेस-झामुमो के नेताओं के घर से नोटों का पहाड़ बरामद हो रहा है. इस लुटेरी सरकार से झारखंड को बचाना है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी को समर्थन देने की अपील की. युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है राज्य सरकार श्री चौहान ने कहा कि राज्य की सरकार युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है. पांच लाख नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया गया था. सात हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी. लेकिन इन वादों को पूरा नहीं किया गया. उत्पाद सिपाही दौड़ में कई युवाओं की मौत हो गई. यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. यह अन्याय की पराकाष्ठा है. बंगलादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जायेगा कहा कि हेमंत सरकार झारखंड में घुसपैठिए को लेकर आ रही है. बंगलादेशी घुसपैठिए आदिवासी बेटियों से शादी कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. राज्य की रोटी, माटी और बेटी असुरक्षित है. झामुमो-कांग्रेस की सरकार पांच साल और रह गई तो राज्य को बर्बाद कर देगी. यह चुनाव झारखंड को बचाने का है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जायेगा. श्री चौहान ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनी तो गैरमजरूआ जमीन से संबंधित विसंगतियां दूर की जायेंगा. भाजपा की सरकार बनेगी तो दलीय आधार पर निकाय चुनाव होगा. युवाओं को नौकरी मिलेगी. कहा कि रिक्त पड़े 2.87 लाख पदों को भरा जायेगा. एनडीए की सरकार बनने पर महिलाओं के नाम एक रुपये में पचास लाख तक की जमीन रजिस्ट्री होगी. पेपर लीक करने वाले लोगों को जेल भेजा जायेगा. बॉक्स भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना सभा के माध्यम से छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में संसाधनों की लूट मची हुई है. संसाधनों की लूट करने वाले जेल जायेंगे. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राय ने कहा कि हेमंत सरकार में उग्रवाद व अपराध पुन: अपना सिर उठा रहा है. पूर्ववर्ती भाजपा के शासनकाल में प्रदेश में शांति थी. लेकिन, हेमंत सरकार में अशांति फैल गयी है. कहा कि झारखंड को लूट व हिंसा से बचाना है. बॉक्स डबल इंजन की सरकार में होगी विकास : शाहाबादी भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है. झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनायें. डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का समुचित विकास होगा. उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा. राज्य सरकार की जमकर आलोचना की. कहा कि खनिज संपदाओं की लूट और जनता की पूंजी लुटने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है. ये थे मौजूद : मौके पर भाजपा नेता सुभाष चंद्र सिन्हा, दिनेश प्रसाद यादव, चुन्नूकांत, संदीप डंगेच, विनय कुमार सिंह, प्रो. विनीता कुमारी, शालिनी बैसखियार, श्याम प्रसाद, मनोज सिंह, मुकेश जालान, राजेश शर्मा, संजय सिंह, खिरोधर दास, गंगाधर दास, दीपक पंडित, राजेश जायसवाल, सुरेश मंडल, विवेश जालान, पूनम प्रकाश, संजू सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version