14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में पीएम मोदी ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर बोला जमकर हमला, जानें क्या-क्या कहा

गिरिडीह में पीएम मोदी ने श्रीनगर में हुए मतदान को सबसे संतोषजनक बताया है. उन्होंने कहा है कि ये धारा 370 हटने के बाद ही संभव हुआ.

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में पीएम मोदी ने मंगलवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे चुनाव में उन्हें क्या चीज संतोषजनकर लगी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में कल जिस तरह से मतदान हुआ वह मुझे सबसे अच्छी लगी. लोकतंत्र के प्रति जिस तरह से श्रद्धा व्यक्त की गयी. वह भारत के संविधान के प्रति मुहर लगायी है. लोगों कह रहे थे कि ये धारा 370 हटने के बाद ही संभव हो पाया है. मोदी के आने के बाद ही संभव हुआ. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस, झामुमो और राजद पर जमकर निशाना भी साधा.

पहले खनिजों का पैसा सीधे सरकार के खाते में जाता था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झामुमो कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में खनिजों का पैसा सीधे सरकार के खजाने में चली जाती थी. अब मैंने तय किया है, जिस जिले से खनिज संपदा निकलती है उस जिले को उसका एक हिस्सा मिलना चाहिए. इसलिए हमने डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फंड का गठन किया है. ऐसे काम तभी संभव होगा जब संवेदनशील सरकार हो.

कांग्रेस मंत्री के पीएस के नौकर के घर से मिला नोटों का पहाड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के मामले पर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यहां के एक कांग्रेस मंत्री के पीएस के नौकर के घर से नोटों का पहाड़ मिला. मैंने तो इतना पैसा कभी देखा ही नहीं. इसके पहले भी कांग्रेस के एक सांसद के घर से नोटों का पहाड़ निकला था. उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से पूछा कि इनके सिर पर किसका हाथ है? ये जो करते हैं वे सही परिवार के इशारे पर करते है. उन्होंने कहा कि मैं चोरों को नींद से सोने नहीं दूंगा. क्योंकि ये पैसा यहां की जनता का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें