25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी वाराणसी में नामांकन के बाद आएंगे झारखंड, गिरिडीह के बिरनी में 1:30 बजे करेंगे जनसभा

पीएम मोदी आज झारखंड आ रहे हैं. वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद वह गिरिडीह पहुंचेंगे और बिरनी में अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में जनसभा करेंगे.

वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आएंगे. मंगलवार (14 मई) को प्रधानमंत्री गिरिडीह में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार समेत प्रदेश भाजपा एवं आजसू के नेता शामिल होंगे.

पीएम मोदी बिरनी में 1:30 बजे करेंगे जनसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को बिरनी प्रखंड के पेशम अरवाड़ मैदान में 1:30 बजे जनसभा करेंगे. पीएम मोदी कोडरमा लोकसभा की उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह लोकसभा के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए प्रचार करने झारखंड आ रहे हैं.

आजसू के टिकट पर गिरिडीह से चुनाव लड़ रहे हैं चंद्रप्रकाश चौधरी

चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, अन्नपूर्णा देवी कोडरमा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

कोडरमा में विनोद सिंह को I.N.D.I.A. के घटक दलों का समर्थन

विनोद सिंह को I.N.D.I.A. ने अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है. कोडरमा में विनोद सिंह को झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ वामदलों का भी समर्थन प्राप्त है. वहीं, गिरिडीह लोकसभा सीट पर झामुमो के मथुरा महतो चुनाव लड़ रहे हैं. जयराम महतो भी गिरिडीह से ही चुनाव लड़ रहे हैं.

कोडरमा में 20 मई और गिरिडीह में 25 मई को मतदान

बता दें कि कोडरमा लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इस दिन झारखंड की दो अन्य लोकसभा सीटों चतरा और हजारीबाग में भी वोटिंग होगी. वहीं, गिरिडीह लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. झारखंड में एनडीए और I.N.D.I.A. दोनों ही गठबंधन ने ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Also Read : अन्नपूर्णा देवी और चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए बिरनी में प्रचार करेंगे पीएम मोदी, 15 को झारखंड आएंगे डॉ हिमंत बिश्व सरमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें