रांची : प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही मंत्री पद की चर्चा तेज हो चुकी है. एनडीए घटक दल के कई लोगों को पीएम आवास में बुलाया गया है. इस बीच झारखंड से भी बड़ी आ रही है कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और रांची से सांसद संजय सेठ को मोदी कैबिनेट में जगह मिलना तय हो गया है. जानकारी के अनुसार वे दोनों पीएम आवास पहुंच चुके हैं.
चुनाव परिणाम के बाद से ही लगाये जा रहे थे कयास
बता दें कि अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ को लेकर चुनाव परिणाम के बाद से ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों को प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में जगह मिल सकती है. अन्नपूर्णा देवी की बात करें तो वह लगातार दूसरी बार कोडरमा से चुनाव जीती है. जबकि संजय सेठ भी रांची से लगातार दूसरी बार सांसद बने. 2024 लोकसभा के चुनाव में जहां अन्नपूर्णा देवी ने बगोदर के विधायक विनोद सिंह को हराया तो वहीं संजय सेठ ने कांग्रेस की यशस्विनी को हराया.
ऐसा रहा है अन्नपूर्णा देवी का सियासी सफर
अन्नपूर्णा देवी के सियासी सफर उनके पति रमेश प्रसाद यादव के निधन के बाद शुरू हुई. उनके पति रमेश प्रसाद यादव राजद के कद्दावर नेता थे. वह साल 2000, 2005 तथा 2010 में कोडरमा विधानसभा विधायक बनी. लेकिन साल 2014 में उन्हें भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हुई और जीत दर्ज की.