22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के बिरनी में पीएम मोदी की महा विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें

पीएम मोदी को सुनने के लिए झारखंड के गिरिडीह स्थित बिरनी प्रखंड के पेशम पंचायत में लोगों का हुजूम पहुंच रहा है. शामियाने में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं.

झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की महा विजय संकल्प सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए गिरिडीह और कोडरमा से जनसैलाब उमड़ पड़ा. सड़क से लेकर खेत-खलिहान के रास्ते पीएम मोदी को देखने के लिए लोग चल पड़े.

Pm Modi Rally In Giridih News
गिरिडीह के बिरनी में पीएम मोदी की महा विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें 8

भीषण गर्मी के बीच लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए बिरनी के प्रखंड के पेसम अरवाड़ मैदान पहुंच रहे थे. पीएम मोदी यहां 3:30 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वह भारतीय जनता पार्टी और आजसू के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की झारखंड की जनता से अपील करेंगे.

Pm Modi Rally In Giridih
गिरिडीह के बिरनी में पीएम मोदी की महा विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें 9

पीएम मोदी के आने से पहले क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान, हर उम्र के लोग बिरनी के पेसम अरवाड़ मैदान की ओर बढ़ते रहे. खेत-खलिहान के रास्ते लोगों का हुजूम इस मैदान की ओर चला आ रहा है. गर्मी लगने पर लोगों ने रास्ते में रुककर तरबूज का आनंद लिया. गर्मी से बचने के लिए पेड़ के नीचे छाता टांगकर बूढ़ी महिलाएं और बच्चे बैठे रहे.

Pm Modi Rally In Giridih News Today
गिरिडीह के बिरनी में पीएम मोदी की महा विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें 10

पीएम मोदी के आने से पहले ही पूरा शामियाना लोगों से खचाखच भर गया था. जिन लोगों को शामियाने के अंदर जगह नहीं मिली, उन्होंने पेड़ के नीचे ही शरण ले ली. कई ऐसी महिलाएं भी आईं थीं, जिनके साथ उनके बच्चे थे. कुछ बच्चे मां की गोद में सिर रखकर सोते दिखे, तो कुछ बच्चे माता-पिता या दादा-दादी के साथ भीड़ को देख रहे थे.

Pm Modi Rally In Giridih News Today Heat
गिरिडीह के बिरनी में पीएम मोदी की महा विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें 11

गिरिडीह में पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में लोग मोदी का मास्क पहनकर बैठे थे. लोग मोदी-मोदी के नारे भी लगा रहे थे. पीएम मोदी ने आज वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उनको झारखंड आना है. गिरिडीह के बिरनी प्रखंड में भाजपा नेता अन्नपूर्णा देवी और आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए वोट मांगेंगे.

Pm Modi Rally In Giridih Today
गिरिडीह के बिरनी में पीएम मोदी की महा विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें 12

कोडरमा से भाजपा के टिकट पर अन्नपूर्णा देवी चुनाव लड़ रहीं हैं, जबकि आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कोडरमा का बड़ा हिस्सा गिरिडीह जिले में पड़ता है. इसलिए पीएम मोदी की यहां जनसभा रखी गई. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भी मोदी की जनसभा को अहम माना जा रहा है.

Pm Modi Rally In Giridih Weather Today
गिरिडीह के बिरनी में पीएम मोदी की महा विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें 13

मोदी की जनसभा में आने वाले लोगों में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी थी, जिन्होंने भगवा और हरे रंग की टोपी पहन रखी थी. कुछ लोगों ने हाथ में तिरंगा ले रखा था. लोग बीच-बीच में ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे. करीब एक लाख से अधिक लोग कड़ी धूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने और उनके संबोधन को सुनने के लिए पहुंचे हैं.

Pm Modi Rally In Giridih Today News
गिरिडीह के बिरनी में पीएम मोदी की महा विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें 14

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3:30 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, कोडरमा लोकसभा प्रभारी विकास प्रीतम, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी समेत कई लोग पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें