15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम पद पर हुई पीओ एसके सिंह की पदोन्नति

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में परियोजना पदाधिकारी (पीओ) संजय कुमार सिंह की पदोन्नति महाप्रबंधक (जीएम) के पद पर हुई है. सीसीएल हेडक्वार्टर से जीएम के पद पर पदोन्नति की लिए किये गये 147 अधिकारियों की सूची जारी की गयी है.

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के अधिकारियों व कर्मचारियों में हर्ष

गिरिडीह.

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में परियोजना पदाधिकारी (पीओ) संजय कुमार सिंह की पदोन्नति महाप्रबंधक (जीएम) के पद पर हुई है. सीसीएल हेडक्वार्टर से जीएम के पद पर पदोन्नति की लिए किये गये 147 अधिकारियों की सूची जारी की गई है. श्री सिंह ने स्वयं इसकी जानकारी दी. श्री सिंह की पदोन्नति ई 7 से ई 8 ग्रेड में की गयी है. श्री सिंह के जीएम बनने से गिरिडीह कोलियरी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है. बतौर पीओ श्री सिंह ने गिरिडीह कोलियरी के विकास के लिए कई काम किये. उन्होंने पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों के सहयोग से लोहा व कोयला चोरी पर काफी हद तक लगाम लगाया. कोलियरी क्षेत्र में संचालित खंतों को बंद कराने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभायी. गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बंद पड़े कबरीबाद माइंस को चालू कराने में श्री सिंह ने भूमिका अहम रही. ईसी और सीटीओ को लेकर सभी कागजातों को पूर्ण कराने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय अधिकारियों के बीच सेतु का काम किया. कबरीबाद माइंस चालू होने के बाद तत्कालीन जीएम एमके अग्रवाल के साथ मिलकर श्री सिंह के नेतृत्व में कबरीबाद माइंस ने 35 दिनों में 1.95 लाख टन कोयला का उत्पादन किया. इसके बाद जीएम बासब चौधरी के साथ मिलकर उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में चार लाख टन उत्पादन लक्ष्य के विरुद्ध 4.10 लाख टन कोयला उत्पादन करवा गिरिडीह कोलियरी को विकास के पथ पर अग्रसर करने की कोशिश की है.

कमेटी ने किया सम्मानित

इधर, श्री सिंह के महाप्रबंधक बनने पर फलाहुल मुस्लेमीन कमेटी सिरामपुर कोलियरी ने श्री सिंग को सम्मानित किया गया. मिठाई खिलाकर उनके साथ खुशियां बांटी. मौके पर सेक्रेट्री मो. हासीम, सरपरस्त मो. लुकमान, सदर अनवर हुसैन, मास्टर अब्दुल हमीद, मो. नौशाद, ताजुद्दीन, मो. इबरार, मो. सरफू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें