Giridih News: डकैती और लूटकांड में शामिल सात को पुलिस ने दबोचा

Giridih News: धनवार थानांतर्गत राजा मंदिर के पुजारी के घर हुई डकैती और लूटकांड में शामिल सात अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी है. यह जानकारी मंगलवार को गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. पकड़े गये अपराधियों में गिरिडीह के धनवार का भी एक आरोपी शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:20 AM

पकड़े गये अपराधियों में जमशेदपुर के बागबेरा थानांतर्गत बागबेगरा निवासी हेमंत मुंडा का पुत्र सागर मुंडा (20), बर्मामाइन्स थानांतर्गत मुसाबनी निवासी सुनील टुडू का पुत्र सूरज टुडू (19), बागबेरा थानांतर्गत बागबेरा गांधीनगर निवासी विष्णु लोहार का पुत्र पृथ्वी लोहार (19), जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के छनपदा निवासी घसिया नायक का पुत्र सुनील नायक उर्फ सुनील मुंडा, जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के इचरा निवासी दुसन्नाग सबर का पुत्र बिट्टू नाग सबर, जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तिलायाडीह निवासी शिव लाल किस्कू का पुत्र मोहन किस्कू और जिला गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के करीब अंसारी का पुत्र इलियास अंसारी (19) शामिल हैं.

ग्रामीणों ने पकड़ा था दो आरोपियों को

विदित हो कि गत 31 दिसंबर की रात को धनवार थानांतर्गत राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पंडित के घर में डकैती की वारदात को अंजाम देकर सात अराधियों को गिराह भाग रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़कर पुलिस के कर दिया था. भुक्तभोगी चंद्रिका पंडित ने धनवार थाना कांड सं 1/25, धारा 310(2)/311 बीएनएस के अंतर्गत 7 अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों पकड़े हुए आरोपियों से एक देशी पिस्टल और एक कट्टा समेत अन्य चीजें भी बरामद की थीं. पुलिस ने दोनों अपराधियों से पूछताछ की थी.

सख्ती से पूछताछ में निकले राज

गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि घटना के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. टीम में जमुआ अंचल के इंस्पेक्टर रोहित कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, एसआई रवींद्र कुमार धनवार थाना, एसआई सुजीत कुमार सिंह, आरक्षी जोधन महतो टेक्निकल सेल और धनवार थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. बताया कि टीम ने तीन दिनों तक जमशेदपुर में छापेमारी की. इसके बाद पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली.

तीन दिनों तक जमशेदपुर में की गयी छापेमारी

एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने सख्ती से की गयी पूछताछ में बताया कि वे सभी जमशेदपुर के रहने वाले है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ठिकाने पर गयी, पर सभी घर से फ़रार हो चुके थे. पुलिस तीन दिनों तक वहीं जांच-पड़ताल करती रही. फिर टेक्निकल सेल से पता चला कि कांड में संलिप्त एक आरोपी सूरज टुडू अपने घर आया है. सूचना मिलते ही पुलिस उसके घर पहुंची और उसे मोहल्ले से पकड़ लिया. कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने गुनाह कबुल लिया और बाक़ी बचे आरोपितों की पहचान करवायी. इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी को पकड़ लिया.

एसपी ने बताया कि तलाशी में गिरफ्तार युवकों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, चार मोबाइल फ़ोन और एक चाकू बरामद किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version