Giridih News:पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ा

Giridih News:पुलिस ने गिरिडीह, बेंगाबाद, निमियाघाट व जमुआ से फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 10:06 PM
an image

लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी बेंगाबाद थाना की फिटकोरिया पंचायत के धोबनी गांव निवासी विशाल दास को बेंगाबाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला थाना कांड संख्या 232/23 से संबंधित है. विशाल दास के मामला दर्ज होने के बाद से फरार था. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को जानकारी मिली की आरोपी कोलकाता से मजदूरी कर शुक्रवार की सुबह घर वापस आया है. इसके बाद बेंगाबाद पुलिस धोबनी गांव पहुंची. पुलिस को देख आरोपी धान खेत की ओर दौड़ने लगा. पुलिस ने उसे खदेडटकर धर दबोचा. आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे गिरिडीह जेल भेज दिया गया.

फरार वारंटी भेजे गये जेल

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. देवरी थाना क्षेत्र के सिकरू निवासी बुद्धन साव के पुत्र जगदीश साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल भेजे जानेवालों में निमियाघाट थानांतर्गत कोदवाडीह निवासी स्व अब्दुल जलील मियां का पुत्र लटन मियां और बड़काबांध निवासी स्व रूपलाल महतो का पुत्र विनोद महतो शामिल हैं. नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह निवासी घनश्याम दास का पुत्र भागीरथ दास उर्फ़ पुड़की भी इनमें शामिल है. बताया गया कि इन सभी के विरुद्ध कोर्ट ने संबंधित थानों को वारंट जारी किया था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने शुक्रवार को केंदुआ गांव से पिछले पांच वर्ष से फरार चल रहे दो वारंटी जेल भेज दिये गये. जमुआ पुलिस ने अनवर अंसारी पिता मुस्तकीम अंसारी, सरफुद्दीन मियां पिता बुधन मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि लंबे समय से फरार चल रहे इन वारंटियों को गिरफ्तार जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version