पाइप चोरी कर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

मरी थाना क्षेत्र के जीतपुर से ग्रामीण जलापूर्ति योजना की पाइप चोरी कर भाग रहे ट्रक को शुक्रवार की रात पुलिस ने ग्रामीणों व संवेदक के सहयोग से विरपोक के समीप केबी रोड पर पकड़ा. एक कार में सवार पाइप चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य पुलिस को चकमा देकर भाग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:55 PM

डुमरी (गिरिडीह). डुमरी थाना क्षेत्र के जीतपुर से ग्रामीण जलापूर्ति योजना की पाइप चोरी कर भाग रहे ट्रक को शुक्रवार की रात पुलिस ने ग्रामीणों व संवेदक के सहयोग से विरपोक के समीप केबी रोड पर पकड़ा. एक कार में सवार पाइप चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य पुलिस को चकमा देकर भाग गये. पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. चालक सूरज कुमार सिंह सिंदरी शहरपुरा, थाना बलियापुर जिला धनबाद का रहने वाला है. चालक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. चालक ने पूछताछ में पाइप चोरी करने व खरीदने वालों का नाम भी बताया. इसके बाद पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम रहे कि दो माह में दो बाद क्षेत्र से 35 लाख की पाइप चोरी हो चुकी है.

क्या है घटना :

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बार पाइप चोरी की घटना का अंजाम देने के बाद एक बार फिर ट्रक संख्या डीडी 01एल 9896 लेकर शुक्रवार की रात बड़की बेरगी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए जीतपुर में रखा पाइप चोरी करने पहुंचे. जैसे ही गिरोह के सदस्यों ने पाइप ट्रक में लादना शुरू किया, वैसे ही पाइप की देखरेख करने वाले एक ग्रामीण ने इसकी सूचना संवेदक तापेश्वर सिंह को दी. संवेदक ने पुलिस व गांव के कुछ युवकों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम जीतपुर के लिए और दो अन्य टीम ट्रक को पकड़ने के लिए केबी रोड पर विरपोक के समीप घेराबंदी कर दी. पुलिस के आने की भनक लगते ही गिरोह के सदस्य ट्रक को लेकर भागने लगे. पुलिस के साथ-साथ युवकों व संवेदक कार व ट्रक का पीछा किया गया. घेराबंदी की हुई पुलिस की टीम ने कार को रोका, लेकिन पुलिस को चकमा देकर कार सवार भाग गये. हालांकि, पुलिस कार के पीछे-पीछे आ रही ट्रक को पकड़ने में सफल रही. पुलिस ने ट्रक से चोरी की तीन पाइप बरामद करने में सफलता पायी. टीम में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, पुअनि रूपेश कुमार और मोतीलाल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version