गिरिडीह शहरी क्षेत्र समेत कई इलाकों में यातायात पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया व चार पहिया वाहनों चालकों की जांच ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की गयी. ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो ने बताया कि नये साल के आगमन को लेकर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थल पहुंच रहे है. कुछ लोग पिकनिक में शराब का सेवन कर वाहन तेज गति से चलाते हैं, जिसके चलते वह अपने साथ दूसरे को भी नुकसान पहुंचा देते हैं. दुर्घटना को रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान ब्रेथ एनेलाइजर से चालकों की जांच की गयी. अभियान में एमवीआइ मो इरफान आलम, गौरीशंकर रवि और कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है