पवन अपहरणकांड मामले की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस

देवरी थाना की पुलिस मनकडीहा गांव निवासी दवा विक्रेता लक्ष्मण दास के पुत्र पवन कुमार दास के अपहरण की घटना के उद्भेदन के करीब पहुंच गयी है. इस मामले में पुलिस छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:41 AM

प्रतिनिधि, देवरी

देवरी थाना की पुलिस मनकडीहा गांव निवासी दवा विक्रेता लक्ष्मण दास के पुत्र पवन कुमार दास के अपहरण की घटना के उद्भेदन के करीब पहुंच गयी है. इस मामले में पुलिस छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक अपहरण कांड की उद्भेदन में जुटी देवरी थाना पुलिस की अलग-अलग टीम ने देवरी थाना क्षेत्र के चतरो, कोशोगोंदो दिघी, गिरिडीह के पचंबा व जमुआ प्रखंड क्षेत्र व रांची इलाके से भी एक संदिग्ध को उठाया है. हिरासत में लिए गए संदिग्धों को देवरी थाना में गुप्त तरीके रह खर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ को लेकर बुधवार को देवरी थाना के मुख्य गेट को बंद रखा गया. बताया जाता है कि संदिग्धों से हुई पूछताछ में पुलिस को अपहरण की घटना में अहम सुराग मिली है. पुलिस घटना की उद्भेदन के करीब पहुंच गयी है. इधर दिन भर चली पूछताछ के बाद भी इस मामले देवरी थाना की पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. विदित हो कि मनकडीहा गांव निवासी दवा विक्रेता लक्ष्मण दास के फार्मासिस्ट पुत्र पवन कुमार का अपहरण 14 जून की रात को सरौन स्थित अपने दुकान से घर बाइक से लौटने के क्रम में जमुआ – देवघर मुख्य मार्ग में घाघरा मोड़ के समीप वैन में सवार अपराधियों ने कर लिया था. अपहरण की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम द्वारा शनिवार 15 जून को बिरनी थाना क्षेत्र के पेशम जंगल से पवन कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया था. इसके बाद से पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version