रिंकू हत्याकांड में खुलासे के करीब पहुंची देवरी पुलिस

जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाला मुख्य हत्यारा कौन है, यह स्पष्ट हो गया है. लेकिन घटना में कितने लोग लोगों की संलिप्तता है, हत्या की वजह क्या है, इसपर पुलिस की तफ्तीश जारी है. पुलिस की दूसरी टीम हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:05 PM
an image

देवरी.

हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में 23 वर्षीया विवाहिता की हत्या के मामले में हीरोडीह थाना की पुलिस घटना के खुलासे के करीब पहुंच गयी है. मामले में घटना की सूचना के बाद से ही पुलिस की टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस की एक टीम तकनीकी तरीके से घटना की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी जांच में घटना को लेकर पुलिस को अहम सुराग मिला है. उम्मीद है कि हीरोडीह पुलिस जल्द ही मामले का करेगी. जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाला मुख्य हत्यारा कौन है, यह स्पष्ट हो गया है. लेकिन घटना में कितने लोग लोगों की संलिप्तता है, हत्या की वजह क्या है, इसपर पुलिस की तफ्तीश जारी है. पुलिस की दूसरी टीम हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. हत्यारे को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या की वजह से भी पर्दा उठ जायेगा.

जानिए… क्या है मामला

बता दें कि बैरिया स्थित मुरली पहाड़ी के पास स्थित जेट्रोफा की झाड़ी में बुधवार को बैरिया दीवान टोला निवासी जगदीश महतो की विवाहित पुत्री रिंकू देवी का खून से लथपथ शव मिला था. इसके बाद मृतका के पिता ने बताया था कि रिंकू देवी की शादी बैरिया में ही टंगपजवा टोला निवासी अनिल यादव के साथ हुई थी. रिंकू देवी के नाम की जमीन को अपने नाम से रजिस्टर्ड करवाने को लेकर उसका पति अनिल यादव व ससुराल पक्ष के लोग लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं कुछ समय पहले उन् लोगों ने मारपीटकर रिंकू को घर से निकाल दिया था. इसके वाद से वह बैरिया दीवान टोला स्थित इपने मायके में रह रही थी. हाल में ही उसके पति ने फोनकर कहा कि तुम्हें लेने आ रहा हूं तैयार रहना, रात में ही वह अपने साथ हैदराबाद ले जाने की बात कहकर रिंकू को ले गया था. सुबह रिंकू की लाश मिली थी. पुलिस ने मृतका रिंकू के पिता जगदीश महतो कि शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज किया था. क्या कहते हैं थाना प्रभारीहीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि विवाहिता की हत्या की घटना में तकनीकी तरीके से जांच की जा रही है. जांच में अहम सुराग मिला है. शीघ्र ही हत्यारे को गिरफ्तार कर हत्या की इस घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version